गुरुकुल में प्रतिभाओं की कमी नहीं : बीडीओ

लातेहार : गुरुकुल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. विपरीत परिस्थिति एवं सीमित संसाधनों के बीच भी प्रतिभाएं निकलती हैं. बस उन्हें एक मंच देने की दरकार है. यह बातें बीडीओ ब्रजलता ने कही.... वे बुधवार को तुबेद कोल माइंस लिमिटेड द्वारा गुरुकुल में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रही थीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2013 2:32 AM

लातेहार : गुरुकुल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. विपरीत परिस्थिति एवं सीमित संसाधनों के बीच भी प्रतिभाएं निकलती हैं. बस उन्हें एक मंच देने की दरकार है. यह बातें बीडीओ ब्रजलता ने कही.

वे बुधवार को तुबेद कोल माइंस लिमिटेड द्वारा गुरुकुल में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रही थीं. उन्होंने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया. इससे पहले गुरुकुल के छात्रछात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर टीसीएमएल के साइट इंचार्ज राजीव कुमार ने कहा कि टीसीएमएल अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत अक्सर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करता है.

ताकि छात्रछात्राओं को एक मंच मिल सके. उन्होंने कहा कि कठिन मार्ग पर चल कर ही सफलता मिलती है. मौके पर बीडीओ ने गुरुकुल परिसर में पौधरोपण भी किया. इस अवसर पर टीसीएमएल के पीएस राय, जीतेंद्र कुमार, प्रमोद कुल्हर, मनोज कुमार, गुरुकुल के प्राचार्य मनोज तिवारी, शशि कुमार, संजय उरांव, शीला देवी ललिता देवी आदि उपस्थित थे.