कोहरे का सितम: एक दिन बाद खुलेगी राजधानी एक्सप्रेस, दर्जनों ट्रेनें 13 से 17 घंटे तक रहीं लेट,देखें पूरी लिस्ट

कोहरे ने आम ट्रेनों के साथ-साथ तेजस राजधानी, दुरंतो और संपूर्ण क्रांति जैसी ट्रेनों की स्पीड को भी धीमा कर दिया है. पटना से दिल्ली जाने वाली 12309 राजेंद्र नगर राजधानी तेजस एक्सप्रेस अपने तय समय से 12 घंटे देरी से खुलेगी. यह ट्रेन मंगलवार के बदले बुधवार को सुबह सात बजे खुलेगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 10, 2023 11:12 PM

कोहरे ने आम ट्रेनों के साथ-साथ तेजस राजधानी, दुरंतो और संपूर्ण क्रांति जैसी ट्रेनों की स्पीड को भी धीमा कर दिया है. पटना से दिल्ली जाने वाली 12309 राजेंद्र नगर राजधानी तेजस एक्सप्रेस अपने तय समय से 12 घंटे देरी से खुलेगी. यह ट्रेन मंगलवार के बदले बुधवार को सुबह सात बजे खुलेगी. ट्रेन लेट होने की वजह से खासकर बाहर से आये यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेट होने से उन यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी हुई, जो पटना के अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों से आये थे. कुछ यात्री होटल लेकर पूरी रात काटी, तो कुछ अपने रिश्तेदार के यहां चले गये. इसके अलावा दर्जनों ट्रेनें 13 से 17.30 घंटे देरी से पटना पहुंचीं.

ठंड व कुहासे का असर ट्रेनों के परिचालन पर सबसे ज्यादा दिख रहा है. मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें मंगलवार को दो से 10 घंटे विलंब से चली. गोंदिया से बरौनी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 10 घंटे रही. इसके अलावा लालगढ़-डिब्रुगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 15910 मुजफ्फरपुर नौ घंटे विलंब से पहुंची. बरौनी से बांद्रा तक चलने वाली अवध एक्सप्रेस, नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, स्वतंत्रता सेनानी, वैशाली सहित कई ट्रेनें काफी लेट रही. इससे इन ट्रेनों के साथ-साथ मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रा के लिए इंतजार कर रहे यात्रियों को इस भीषण ठंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Also Read: बिहार में शूगर-बीपी से लेकर मिर्गी व दमा तक की दवाई मिलेगी मुफ्त,जानें तेजस्वी यादव ने क्या बनायी नयी व्यवस्था

ये ट्रेने हुई घंटों लेट

– 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस, 12.25 घंटे

– 12356 जम्मूतवी-पटना एक्सप्रेस 13.30 घंटे

– 12332 जम्मूतवी एक्सप्रेस, 11.10 घंटे

– 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस, 17.30 घंटे

– 15631 बागमेर गुवहाटी एक्सप्रेस, 8.50 घंटे

– 12368, आनंद विहार भागलपुर एक्सप्रेस, 16.30 घंटे

– 15527 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 1:30 घंटे

-13413 मालदाटाउन-दिल्ली एक्सप्रेस, 7.15 घंटे

ये ट्रेनें हुईं रद्द

– 12367 भागलपुर आनंद विहार

– 15126 पटना बनारस एक्सप्रेस

– 14003- मालदा टाउन एक्सप्रेस

– 12370- देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस

Next Article

Exit mobile version