दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर शुरू हुआ ट्रेन परिचालन, रवाना हुई जयनगर-नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस

पटना : नेपाल में आयी बाढ़ से बागमती नदी में उफान आने से दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर बंद किये गये रेल परिचालन शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया गया है. मालूम हो कि 28 जुलाई से दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर हायाघाट रेल पुल पर बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ जाने के कारण ट्रेनों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2019 4:51 PM

पटना : नेपाल में आयी बाढ़ से बागमती नदी में उफान आने से दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर बंद किये गये रेल परिचालन शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया गया है. मालूम हो कि 28 जुलाई से दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर हायाघाट रेल पुल पर बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि समस्तीपुर-दरभंगा के बीच हायाघाट रेल पुल पर बागमती नदी के पानी का दबाव बढ़ने से 28 जुलाई, 2019 से अस्थायी रूप से निलंबित की गयी ट्रेन सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया गया है. शुक्रवार को 14:00 बजे 12561 अप जयनगर-नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने नियत समय से चली. यह ट्रेन अपने सामान्य समय और रूट पर चलेगी.