कैरियर ग्रैंड स्लैम से एक जीत दूर पंकज आडवाणी

दोहा : 16 बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को 5 – 0 से हराकर एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गये. आडवाणी का सामना चीन के एल हाओतियान से होगा जिसने संयुक्त अरब अमीरात के मोहम्मद शेहाब को 5 – 3 से मात दी.... अब आडवाणी क्यू खेलों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 12:21 PM

दोहा : 16 बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को 5 – 0 से हराकर एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गये. आडवाणी का सामना चीन के एल हाओतियान से होगा जिसने संयुक्त अरब अमीरात के मोहम्मद शेहाब को 5 – 3 से मात दी.

अब आडवाणी क्यू खेलों में कैरियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. वह बिलियर्ड्स और स्नूकर में लंबे और छोटे दोनों प्रारुपों में राष्ट्रीय, एशियाई और विश्व चैम्पियनशिप जीत चुके हैं. जीतने पर आडवाणी एशियाई बिलियर्ड्स और स्नूकर खिताब एक ही कैलेंडर वर्ष में जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जायेंगे.