ICC World Cup: 15 अक्टूबर को नहीं, बल्कि इस दिन खेला जायेगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, बदलेगी डेट

वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच की तिथि में बदलाव की तैयारी हो रही है. 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण इस तिथि में बदलाव किया जाना है. बोर्ड के तीन पूर्ण सदस्यों ने आईसीसी को इसका प्रस्ताव भेजा है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की है.

By Agency | July 28, 2023 12:26 PM

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कुछ मैच के शेड्यूल में बदलाव की पूरी संभावना है. खास कर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की तिथि 15 अक्टूबर से बदल सकती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा है कि तीन पूर्ण बोर्ड सदस्यों ने भारत में होने वाले वनडे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप में अपने मैचों के कार्यक्रम में बदलाव को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पत्र लिखा है. विश्व कप मुकाबलों की मेजबानी करने वाले संघों के साथ बैठक के बाद शाह ने कहा कि कार्यक्रम से जुड़े मुद्दे को अगले तीन से चार दिन में सुलझा लिया जाएगा.

जय शाह ने की पुष्टि

जय शाह ने मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘तीन सदस्यों ने कार्यक्रम में बदलाव को लेकर आईसीसी को लिखा है. सिर्फ तारीख और समय में बदलाव होगा, स्थलों में बदलाव नहीं किया जाएगा. दो मैच के बीच में अगर छह दिन का अंतर है तो हम इसे चार से पांच दिन करने की कोशिश कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘तीन से चार दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी. आईसीसी की सलाह से वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव किए जाएंगे.’

Also Read: World Cup 2023: क्रिकेट विश्वकप के मैचों की मेजबानी को तैयार लखनऊ, इकाना को परखेगी आईसीसी टीम
पूरे शेड्यूल में होगा बदलाव

पहले भी खबरें आईं थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है क्योंकि 15 अक्टूबर शहर में नवरात्रि के जश्न का पहला दिन होगा और सुरक्षाकर्मियों पर पहले ही काफी दबाव होगा. एक मैच के कार्यक्रम में बदलाव का पूरे कार्यक्रम पर असर पड़ने की उम्मीद है. इस मैच को 14 अक्टूबर को स्थानांतरित करने की बात चल रही है लेकिन इस दिन पहले ही दो मैच का कार्यक्रम है और एक ही दिन तीन मैच के आयोजन की संभावना नहीं है.

आईसीसी करेगा फैसला

भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के कार्यक्रम में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर शाह ने इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले का संदर्भ दिए बिना कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले कहा, कुछ सदस्य बोर्ड ने आईसीसी को लिखा है और जल्द ही फैसला किया जाएगा.’ यह पूछने पर कि क्या इस हाई प्रोफाइल मुकाबले को लेकर कोई सुरक्षा चिंता है, शाह ने कहा, ‘सुरक्षा बिलकुल भी मुद्दा नहीं है.’ शाह ने कार्यक्रम में बदलाव का आग्रह करने वाले आईसीसी के पूर्ण सदस्यों के नाम का खुलासा करने से भी इनकार कर दिया.

Also Read: World Cup 2023: वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार ‘जीरो’ पर आउट होने वाले टॉप-5 प्लेयर, देखें लिस्ट
पिछले महीने हुई थी शेड्यूल की घोषणा

बीसीसीआई और आईसीसी ने विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा पिछले महीने की थी और अब इसमें बदलाव से प्रशंसकों को समस्या हो सकती है. भारत अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट के दौरान 10 स्थलों पर कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने प्रशंसकों के लिए विश्व कप स्टेडियमों में अनुभव सुखद बनाने के लिए एक शीर्ष सलाहकार फर्म से बदलावों को लेकर सलाह ली है. प्रशंसक अधिकतर देश भर के स्टेडियम में मूलभूत सुविधाओं की कमी की शिकायत करते रहे हैं.

प्रशंसकों को मिलेगा मुफ्त पानी

चुने हुए स्थलों से जुड़े संघों को प्रस्तुतिकरण दिया गया है जिससे कि प्रशंसकों के अनुभव में सुधार हो. शाह ने कहा, ‘हम हाउसकीपिंग, स्वच्छ शौचालय और समग्र स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘कई स्टेडियम मेट्रो से जुड़े हुए हैं. हम प्रशंसकों को आयोजन स्थलों तक पहुंचने के लिए इसका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.’ शाह ने यह भी कहा कि बीसीसीआई सभी आयोजन स्थलों पर प्रशंसकों को मुफ्त पानी उपलब्ध कराने के लिए आईसीसी के साथ मिलकर काम करेगा. शाह ने कहा, ‘हमने प्रशंसकों को मुफ्त पानी उपलब्ध कराने पर एक बड़ा फैसला लिया है. हम अपने आईसीसी भागीदारों के साथ इस पर चर्चा करेंगे. मुफ्त पानी एक बोतल या गिलास में उपलब्ध कराया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री पर बीसीसीआई और आईसीसी की ओर से संयुक्त घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी.

वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला

7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली

8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला

11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

12 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

13 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

14 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

14 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

15 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ

17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ

22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई

25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली

26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे

31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे

2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई

3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ

4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली

7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे

9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

11 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु

12 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

12 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे

15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Next Article

Exit mobile version