सिविल स्कोर बढाने को बदमाश जितेंद्र ने लिया था पासबुक, चेकबुक व एटीएम कार्ड
मधुबन दुलमा गांव के रहने वाले भरत प्रसाद से साइबर बदमाशों ने सिविल स्कोर बढाने के नाम पर उससे बैंक का पासबुक, चेकबुक व एटीएम कार्ड लिया. उससे बदमाशों ने कहा कि जब तक सिविल स्कोर नहीं बढेगा,
By RANJEET THAKUR |
December 18, 2025 9:57 PM
...
मोतिहारी . मधुबन दुलमा गांव के रहने वाले भरत प्रसाद से साइबर बदमाशों ने सिविल स्कोर बढाने के नाम पर उससे बैंक का पासबुक, चेकबुक व एटीएम कार्ड लिया. उससे बदमाशों ने कहा कि जब तक सिविल स्कोर नहीं बढेगा, आपको बिजनेश लोन नहीं मिलेगा. बिजनेश लोन की लालच में आकर भरत ने अपना पासबुक, चेकबुक व एटीएम कार्ड बदमाश जितेंद्र को सौंप दियाृ. जितेंद्र उसके बैंक अकाउंट का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड का पैसा ट्रांजेक्शन में करने लगा.उसके अकाउंट पर जब कम्पलेन हुआ तो पुलिस भरत के दरवाजे पर पहुंच कर पूछताछ की. उसने बताया कि वह अपना पासबुक, चेकबुक व एटीएम कार्ड जितेंद्र को दिया है. उसने सारी बाते पुलिस को बतायी. भरत को लेकर पुलिस मुजफ्फरपुर पहुंची, जहां से जितेंद्र पकड़ा गया. उससे पूछताछ की गयी तो साइबर गिरोह का परत दर परत खुलासा होते चला गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पटना से ओमप्रकाश को पकड़ा गया. जो मूल रूप से सीतामढी का रहने वाला है. ओमप्रकाश की निशानदेही पर अमल प्रकाश की गिरफ्तारी सीतामढ़ी से हुई. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि इस गिरोह के अन्य बदमाशों को भी चिन्हिंत किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है