Darbhanga News: कोहरे के कारण नहर में गिरी कार, तीन युवकों की मौत
Darbhanga News:नेहरा थाना क्षेत्र के धुंसी गांव के निकट नहर में कार गिरने से उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गयी.
Darbhanga News: मनीगाछी . नेहरा थाना क्षेत्र के धुंसी गांव के निकट नहर में कार गिरने से उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. उनकी पहचान नेहरा निवासी रामनारायण यादव के पुत्र शंभु यादव (29), पौआ सहनी के पुत्र अजय सहनी (28) तथा छेदी सहनी के पुत्र सुजीत सहनी (27) के रूप में हुई. घटना बुधवार देर रात लगभग 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार लुल्हवा चौक के निकट रामनगर-धुंसी रोड स्थित नेहरा नर्सिंग होम से संचालक नेहरा निवासी शंभु यादव अपनी कार से अजय सहनी, सुजीत सहनी व रोहित सहनी को नहर के किनारे बने मखानाफोड़ी स्थल धुंसी में छोड़ने जा रहे थे. गाड़ी वह स्वयं चला रहे थे. पहले बैद्यनाथ सहनी के पुत्र रोहित सहनी को उसके घर के नजदीक उतार दिया. वहां से अजय सहनी और सुजीत सहनी को नहर के पश्चिम बने बांध के निकट रिक्की सहनी के मखानफोड़ी स्थल के लिए चले. इसी बीच घने कोहरे के कारण कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिर गयी. स्लुइस गेट होने के कारण वहां पानी काफी था. दुर्घटनाग्रस्त कार के चारों चक्के ऊपर हो गये. गेट लॉक हो गया. इस कारण कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी एक घंटे के बाद लोगों को हुई. इसकी सूचना थाना को दी. रात एक बजे पुलिस ने जेसीबी की सहायता से कार को बाहर निकाला. ऊपर आने पर तीनों युवक मृत पाये गये. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. इस घटना से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
