Darbhanga : पल्स पोलियो अभियान में नहीं थम रही लापरवाही
पल्स पोलियो अभियान में कर्मियों की लापरवाही थम नहीं रही है. इसे लेकर विभाग की ओर संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
सदर प्रखंड में दोपहर 12 बजे के बाद शुरू किया गया काम लापरवाही बरतने वाले कर्मी से पूछा गया स्पष्टीकरण दरभंगा. पल्स पोलियो अभियान में कर्मियों की लापरवाही थम नहीं रही है. इसे लेकर विभाग की ओर संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. शुक्रवार को बैठक में विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर टीकाकरण कार्य में कई गंभीर खामियां सामने आई. कई इलाकों में बच्चों के बिना टीकाकरण पाए जाने, फर्जी पते (फॉल्स पी हाउस) और कार्य शुरू करने में देरी जैसी शिकायतें मिली. सदर प्रखंड में दो घरों में दो बच्चे बिना टीकाकरण पाए गए. यह भी सामने आया कि टीम ने दोपहर 12 बजे के बाद कार्य शुरू किया. इसे गंभीर लापरवाही माना गया. मामले में संबंधित आंगनबाड़ी सेविका, आशा और एएनएम को जिम्मेदार ठहराया गया. मनीगाछी प्रखंड में एक बच्चे के बिना टीकाकरण पाए जाने पर संबंधित आशा कार्यकर्ता को हटाकर नई आशा की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया. सिंहवाड़ा प्रखंड में दो बच्चे बिना टीकाकरण के पाए गए. जाले प्रखंड के एक मिस्ड हाउस में एक बच्चा बिना टीकाकरण पाया गया. जबकि बिरौल, हायाघाट और केवटी प्रखंडों में फर्जी पते वाले घरों में बच्चों को टीका लगवाए जाने की पुष्टि हुई. संबंधित आशा, आंगनबाड़ी सेविका और पर्यवेक्षकों को चेतावनी दी गई. निर्देश दिया गया कि जिन स्थानों पर फर्जी पते दर्शाए गए हैं, वहां जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके मिश्रा ने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी एमओआइसी, बीएचएम और स्वास्थ्य कर्मियों को फील्ड में सतर्क रहकर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. विदित हो कि 20 दिसंबर तक अभियान चलाकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए टीका दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
