Darbhanga : अगले एक-दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के 24 दिसंबर तक के मौसम पूर्वानुमान में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं.

By SATISH KUMAR | December 19, 2025 6:22 PM

दरभंगा. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के 24 दिसंबर तक के मौसम पूर्वानुमान में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं. इस दौरान मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह में हल्के से मध्य कुहासा रह सकता है. वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में ठंडी हवा के प्रवेश तथा पछिया हवा के कारण कोल्ड डे की स्थिति बन गई है. देर सुबह तक घना कुहासा रह सकता है. यह स्थिति अगले एक-दो दिनों तक बने रहने की संभावना है. हालांकि 20 दिसंबर के बाद स्थिति में सुधार हो सकती है. अधिकतम तापमान 18 से 22 एवं न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. पूर्वानुमानित अवधि में तीन से पांच किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चल सकती है. 22 दिसंबर के आसपास पुरवा हवा चलने की संभावना है.

डीएमसीएच में सभी मरीजों को कंबल देने का निर्देश

दरभंगा. लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने सभी वार्डों में भर्ती मरीजों को अनिवार्य रूप से कंबल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही स्पष्ट किया गया है कि इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार पूर्व में कई वार्डों में मरीजों और उनके परिजनों द्वारा कंबल नहीं मिलने की शिकायत की गई थी. शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने व्यवस्था में सुधार के लिए कदम उठाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है