Darbhanga : दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन पुनौराधाम में 22 से

मैथिली अधिकार दिवस के रूप में दो दिवसीय 23वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन की शुरुआत 22 दिसंबर की सुबह पुनौराधाम, सीतामढ़ी में होगी.

By SATISH KUMAR | December 19, 2025 7:30 PM

शोभा यात्रा से होगी 23वें सम्मेलन की शुरुआत दरभंगा. मैथिली अधिकार दिवस के रूप में दो दिवसीय 23वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन की शुरुआत 22 दिसंबर की सुबह पुनौराधाम, सीतामढ़ी में होगी. जानकी मंदिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी. दोपहर दो बजे उद्घाटन एवं सम्मान समारोह होगा. शाम में शंभुनाथ मिश्र के संयोजन में होने वाले कवि सम्मेलन में डॉ जय प्रकाश चौधरी जनक, रमेश, मणिकांत झा, डॉ महेंद्र नारायण राम, डॉ बुचरू पासवान, गणपति झा, नीलम झा, डॉ सुषमा झा, प्रवीण कुमार झा, शारदानंद सिंह आदि शामिल होंगे. कवि सम्मेलन के बाद विद्यापति संगीत विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने दी. बताया कि दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ मणिकांत झा के संचालन में मिथिला मैथिली के उत्कर्ष विषयक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी से होगी. दूसरे दिन के कार्यक्रम का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा. मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमला कांत झा ने बताया कि रामसेवक ठाकुर के संचालन में मैथिली मंच के शीर्षस्थ कलाकार कुंज बिहारी मिश्र, माधव राय, रचना झा, डॉ ममता ठाकुर, डॉ सुषमा झा, कृष्ण कुमार कन्हैया, केदारनाथ कुमर आदि गायन करेंगे. नटराज डांस एकेडमी के कलाकारों की प्रस्तुति होगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में हीरा कुमार झा, कौशिक, राम बहादुर यादव आदि संगत कलाकार रहेंगे. डॉ महानंद ठाकुर ने बताया कि सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष पुनौरा महंत श्री श्री1008 कौशल कुमार दास, स्वागत महासचिव डॉ सुधांशु शेखर एवं राम कुमार दास हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है