Darbhanga : दिल्ली से दरभंगा आने वाली अकासा की फ्लाइट रद्द

दिल्ली में घने धुंध के कारण शुक्रवार को दरभंगा हवाई अड्डा पर हवाई यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही.

By SATISH KUMAR | December 19, 2025 6:26 PM

धुंध ने बिगाड़ी हवाई यातायात व्यवस्था, ठंड में यात्री रहे परेशान

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के लिये 12 विमानों का हुआ परिचालन

दरभंगा. दिल्ली में घने धुंध के कारण शुक्रवार को दरभंगा हवाई अड्डा पर हवाई यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही. दिल्ली से दरभंगा आने वाली अकासा की फ्लाइट को खराब दृश्यता के कारण रद्द कर दिया गया. अन्य महानगरों से विमान घंटों देरी से दरभंगा पहुंचा. विमानों की लेटलतीफी का सीधा असर यात्रियों पर पड़ा. खासकर ठंड के मद्देनजर लोगों की परेशानी और बढ़ गयी. जानकारी के अनुसार सुबह से ही कोहरे और धुंध की स्थिति बनी रहने के कारण दिल्ली, मुंबई, मुंबई व कोलकाता से आने वाली उड़ानों का संचालन प्रभावित रहा. कुछ विमान निर्धारित समय से दो से ढ़ाई घंटे देरी से दरभंगा पहुंचे. इसका असर वापस जाने वाली फ्लाइटों पर भी पड़ा. लेट अराइवल के कारण दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के लिए रवाना होने वाली उड़ानें काफी देर से उड़ान भर सकी.

एयरपोर्ट टर्मिनल पर रही यात्रियों की भीड़

एयरपोर्ट टर्मिनल पर यात्रियों की काफी भीड़ रही. कई यात्री समय पर सूचना नहीं मिलने की शिकायत करते नजर आए. वहीं, एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा यात्रियों को मौसम की स्थिति की जानकारी दी जाती रही. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ानों का संचालन किया गया. हालांकि प्रतिकूल मौसम के बावजूद शुक्रवार को विभिन्न रूटों पर कुल 12 विमानों का आवागमन हुआ. इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद की उड़ान शामिल है. गुरुवार को 12 विमानों में 1996 यात्रियों ने दरभंगा हवाई अड्डा से सफर किया. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए ही विमानों का परिचालन किया गया. विदित हो कि सर्दी के मौसम में धुंध और कोहरे के कारण अक्सर हवाई सेवाएं प्रभावित होती है. यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पूर्व फ्लाइट की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है