33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक राजू समेत 84 पर एफआइआर

मुजफ्फरपुर : पूर्व विधायक राजू कुमार सिंह राजू पर साहेबगंज थाना में बुधवार को उपद्रव फैलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी साहेबगंज थाना के सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने दर्ज करायी है. आरोप लगाया गया है कि जुलूस विसर्जन स्थल से 200 गज पहले पूर्व विधायक कार्यकर्ताओं, बजरंग दल व […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व विधायक राजू कुमार सिंह राजू पर साहेबगंज थाना में बुधवार को उपद्रव फैलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी साहेबगंज थाना के सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने दर्ज करायी है. आरोप लगाया गया है कि जुलूस विसर्जन स्थल से 200 गज पहले पूर्व विधायक कार्यकर्ताओं, बजरंग दल व उपद्रवियों के साथ प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए भाषण दे रहे थे. बजरंग दल का नेतृत्व वीर रंजन उर्फ मनु कर रहे थे. मामले में राजू सिंह सहित 54 लोगाें को नामजद किया गया है. साथ ही 500 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. वहीं साहेबगंज थाना में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दो प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कांड संख्या 230 में 14 व कांड संख्या 231 में

पूर्व विधायक राजू…
16 लोगों को नामजद किया गया है.
इधर, पूर्व विधायक राजू कुमार सिंह राजू ने कहा कि वे लोगों को शांत कर रहे थे. समझा रहे थे, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कई ऐसे लोग हैं, जिनका दूर-दूर से इस मामले में कोई वास्ता नहीं रहा. उन पर भी प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. डीजीपी से मिलकर वे इसकी जांच की मांग करेंगे.
इन लाेगों पर दर्ज हुई है प्राथमिकी : पूर्व विधायक राजू कुमार सिंह राजू के अलावा संजीव कुमार साह, सूरज कुमार, धीरज कुमार, रोहित, बीरबल सिंह, शशि कुमार, ललित कुमार गुप्ता, मुकेश साउंड, संतोष साउंड, रंजीत दूबे, राकेश साउंड, अजय कुमार साह, शिवजी साह, लाला, ज्वाला, विनय कुमार, किशोरी सहनी, महेश सहनी, विक्टर कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार, चंगेज, विपीन कुमार, अमित साह, मनोज कुमार, अशोक कुमार, विक्की कुमार, राजेश कुमार, संदीप कुमार, किशोरी सहनी, महेश सहनी, रामपुकार सहनी, हरेंद्र सहनी, मृत्युंजय सिंह, श्याम तिवारी, विनय कुमार, विजय कुमार, काशी प्रसाद, मंगल प्रसाद, दीनानाथ प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, अशोक कुमार, रवि कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, अभिनव कुमार, प्रदीप कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसके अलावा अन्य कांडों को मिला कर 84 लाेगों को नामजद किया गया है.
500 से अधिक अज्ञात को
भी बनाया आरोपित
मूर्ति विसर्जन के दौरान उपद्रव फैलाने का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें