23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ को देखते हुए होली पर चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

दरभंगा : रेलवे ने होली पर यात्रियों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. हालांकि यह ट्रेन होली के मौके पर दिल्ली से आनेवालों के लिए ही मददगार साबित होगी. वापस लौटने में यह गाड़ी लाभकारी नहीं होगी. आनंद बिहार टर्मिनल (दिल्ली) से 04416 स्पेशल […]

दरभंगा : रेलवे ने होली पर यात्रियों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. हालांकि यह ट्रेन होली के मौके पर दिल्ली से आनेवालों के लिए ही मददगार साबित होगी. वापस लौटने में यह गाड़ी लाभकारी नहीं होगी. आनंद बिहार टर्मिनल (दिल्ली) से 04416 स्पेशल ट्रेन आनंद बिहार टर्मिनल से 11 मार्च को पूर्वाह्न 11.15 बजे रवाना होगी जो अगले दिन पूर्वाह्न 9.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं 12 मार्च को 04415 दरभंगा से दोपहर 12 बजे प्रस्थान करने के बाद अगले दिन दोपहर 12.40 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी श्रेणी का एक भी कोच नहीं है. इसमें स्लीपर क्लास के आठ कोच के अतिरिक्त 6 सामान्य व दो एसएलआर बोगियां रहेंगी.

यह ट्रेन भाया समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा ग्रामीण, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनउ, बरेली, मुरादाबाद आनंद बिहार टर्मिनल पहुंचेगी. मालूम हो कि 13 मार्च को होली है और यह ट्रेन 12 मार्च को ही वापस लौट जायेगी. ऐसे में वापस लौटनेवालों को खासकर इस ट्रेन से कोई मदद नहीं मिल पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें