दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में भारत का दबदबा, ब्लूमबर्ग रैंकिंग में इस भारतीय परिवार की टॉप-10 में एंट्री

Worlds Richest Families: दुनिया के सबसे ताकतवर और अमीर परिवारों की एक नई सूची सामने आई है. ब्लूमबर्ग प्रतिवर्ष साल के खत्म होने से पहले दुनिया की सबसे अमीर परिवारों की एक खास सूची जारी करता है. इस साल की लिस्ट में एक भारतीय परिवार ने भी अपनी जगह बनाई है.  

By Sakshi Badal | December 18, 2025 4:03 PM

Worlds Richest Families: ब्लूमबर्ग के हाल ही में जारी किए गए रिपोर्ट में उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की सूची जारी की है, जिसमें एक भारतीय परिवार ने भी अपनी जगह बनाई है. ब्लूमबर्ग ने 2025 के दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की रैंकिंग में सिर्फ एक भारतीय परिवार, अंबानी परिवार शामिल है. दुनिया के सबसे अमीर परिवारों ने 2025 में अपनी संपत्ति में चौंका देने वाले 358.7 बिलियन डॉलर जोड़े. ऐसे में आइए जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट के बारे में.  

लिस्ट में  टॉप 10 में भारत (India Ranks 8th In Bloomberg Report)

साल 2025 के ब्लूमबर्ग के सबसे अमीर परिवारों की सूची में अंबानी परिवार 8वें नंबर पर है. इस रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी परिवार के पास कुल 9 लाख 57 हजार करोड़ रुपए है जो इन्हें दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में शामिल करता है. अंबानी परिवार रियालंस इडंस्ट्रीज को चलाता है जिनका काम पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल और डिजिटल सेवाओं जैसे कई क्षेत्रों में फैला हुआ है. इनका हालांकि इससे पहले भी अंबानी परिवार 100 बिलियन डॉलर क्लब में भी शामिल हो चुका है. 

वॉल्टन परिवार (Worlds Richest Indian Families)

दुनिया के सबसे अमीर परिवार वही है उस कंपनी का मालिक है, जो दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल चेन मानी जाती है. 1962 में अर्कांसस में एक छोटे से डिस्काउंट स्टोर से शुरू होकर, वालमार्ट आज वैश्विक स्तर पर 10,000 से ज्यादा आउटलेट के साथ वैश्विक स्तर पर कारोबार कर रहा है. वॉलमार्ट में अधिक हिस्सेदारी रखने वाले वाल्टन परिवार ने इस कारोबार के दम पर ही अपनी पूरी संपत्ति को 500 अरब डॉलर से भी आगे पहुंचाया है. 

अल नाहयान परिवार

अबू धाबी पर राज करने वाला अल नाहयान परिवार यूनाइटेड अरब अमीरात के सबसे बड़े तेल भंडार का मालिक है जिनके पास 2025 के हिसाब से 335.9 बिलियन डॉलर जो कि भारतीय रूपए में करीब 30 लाख करोड़ रूपए हैं. इससे हुई कमाई को इस परिवार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्रिप्टोकरेंसी और दूसरे कई क्षेत्रों में इन्वेस्ट किया है. इस परिवार की अपार संपत्ति और मजबूत आर्थिक स्थिति सालों से सोच समझकर किए गए सरकारी निवेश का नतीजा है.

अल सऊदी परिवार

सऊदी अरब का सबसे अमीर परिवार अल सऊद परिवार की कुल संपत्ति 17.7 लाख करोड़ रूपए है. इस परिवार की ज्यादातर आय पेट्रोल से हो रही है. साथ ही तेल से होने वाली कमाई और ऊर्जा के क्षेत्र के अलावा भी दुनिया भर में किए गए निवेशों की वजह से ये परिवार दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में शामिल है. 

अल थानी परिवार 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कतर का शाही परिवार के पास कुल 16.6 लाख करोड़ रुपए है. इस परिवार ने रिल एस्टेट, अंतर्राष्ट्रीय वित्त और सांस्कृती के जुड़े कामों में पैसा लगाया जिससे की बाद में ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. 

हर्मेस परिवार 

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित लक्जरी और फैशन ब्रैंड कि लिस्ट में शामिल होने वाला ब्रांड हर्मीस का मालिक हर्मेस परिवार है जिसने पिछले छह पीढ़ियों से मार्केट में अपनी पहचान बनाए रखा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इस परिवार के पास फिलहाल 16 लाख करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है. हर्मीस ब्रांड दुनिया भर में बिरकिन बैग और लग्जरी बैग्स के लिए जाना जाता है.  

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत पर बढ़ाया 1 महीने का बैन, 24 दिसंबर को होना था खत्म, क्या फर्क पड़ेगा?

यह भी पढ़ें: इंसानों पर टेक्नोलॉजी होगी हावी, धरती पर आएंगे एलियंस, जानें 2026 के लिए बाबा वेंगा के चौंकाने वाले दावे