Who is Gunther Fehlinger: गुंथर फेलिंगर कौन है? जो भारत तो तोड़ने की कर रहा बात
Who is Gunther Fehlinger: ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री गुंथर फेलिंगर-जाह्न ने भारत को तोड़ने और “Ex-India” का विवादित नक्शा साझा कर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया.
Who is Gunther Fehlinger: ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री गुंथर फेलिंगर-जाह्न ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर भारत को “Ex-India” में तोड़ने की बात कही और एक विवादित नक्शा साझा किया. इस नक्शे में भारत के हिस्सों को पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और तथाकथित खालिस्तान को सौंपा गया था. उनका अकाउंट बाद में भारत में विथहोल्ड (blocked) कर दिया गया. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद राजनीतिक नेताओं से लेकर आम यूजर्स तक ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
“खालिस्तान के लिए चाहिए आजादी का दोस्त” (Who is Gunther Fehlinger)
फेलिंगर ने अपने पोस्ट में लिखा “मैं भारत को Ex-India में तोड़ने की अपील करता हूं. नरेंद्र मोदी रूस के आदमी हैं. हमें खालिस्तान की आजादी के लिए दोस्त चाहिए.” उनकी यह टिप्पणी और नक्शा साझा करने का कदम भारी आलोचना का कारण बना. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें “ट्रोल” करार दिया.
भारतीय नेताओं और जनता का गुस्सा (Who is Gunther Fehlinger)
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे को लेकर विदेश मंत्रालय से ऑस्ट्रियाई दूतावास के सामने विरोध दर्ज कराने की मांग की. उन्होंने लिखा “यह कैसी सनक है? @MEAIndia को इस मामले को ऑस्ट्रियाई एंबेसी के साथ उठाना चाहिए.” इसके अलावा यूजर्स ने फेलिंगर की पुरानी पोस्ट भी शेयर की, जिसमें उन्होंने 2023 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन किया था और प्रधानमंत्री मोदी को “प्रो-रूस और प्रो-चीन” बताया था.
बदला हुआ नक्शा बना विवाद का कारण (Who is Gunther Fehlinger)
फेलिंगर द्वारा साझा किए गए नक्शे में पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को “खालिस्तान” का हिस्सा दिखाया गया. वहीं, जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया. इस नक्शे ने सोशल मीडिया पर गुस्से की आग भड़का दी. कई यूजर्स ने भारतीय सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की. एक यूजर ने लिखा “मोदी न झुकते हैं, न टूटते हैं. इन्हें ऐसा पीएम चाहिए जो उनकी सीटी बजाने पर पूंछ हिलाए. यही वजह है कि पप्पू उनका पसंदीदा उम्मीदवार लगता है.”
कौन हैं गुंथर फेलिंगर? (Who is Gunther Fehlinger)
गुंथर फेलिंगर-जाह्न का जन्म 1968 में ऑस्ट्रिया के लिंज शहर में हुआ था. उन्होंने वियना यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड बिज़नेस से इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई की. वे यूरोपीय नीतियों में NATO और यूरोपीय संघ के विस्तार के प्रबल समर्थक माने जाते हैं. फेलिंगर पहले भी रूस और ब्राजील जैसे देशों के टूटने की वकालत कर चुके हैं, ताकि पश्चिमी गठबंधनों को मजबूती मिल सके. उनकी सक्रियता अक्सर ऐसे उकसाऊ बयानों से जुड़ी रहती है, जिनमें वे नाटो के विरोधी देशों को निशाना बनाते हैं.
कुमारी कंदम, भारत का वह प्राचीन भूभाग, जो सागर की लहरों में समा गया
