न सेना, न एयरफोर्स, न नेवी… फिर भी चीन की नींद उड़ाने वाला देश कौन है?
Weakest Country in Asia: भारत और चीन जैसे महाशक्तियों के बीच स्थित भूटान आकार में भले ही छोटा हो और सैन्य संसाधनों के लिहाज से ‘कमजोर’ माना जाए, लेकिन यह देश अपनी नीतियों और खुशहाल जीवनशैली के कारण दुनिया भर में एक अलग पहचान रखता है. भूटान के पास न तो नेवी है और न ही एयरफोर्स, फिर भी यह देश अपनी संप्रभुता और शांति बनाए रखने में सफल रहा है.
Weakest Country in Asia: भारत और चीन के बीच बसा भूटान आकार में छोटा जरूर है, लेकिन पर्यावरण संरक्षण और खुशहाली के मामले में पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है.मिश्रित राजतंत्र वाले इस देश में लोग सादगीपूर्ण और संतुष्ट जीवन जीते हैं. अपराध दर बेहद कम है और अधिकांश नागरिक बौद्ध धर्म का पालन करते हैं.
भूटान एक लैंड लॉक्ड देश है यानी इसकी अपनी समुद्री सीमा नहीं है.यही कारण है कि इसके पास नौसेना (नेवी) नहीं है.यही नहीं इस देश ने अपनी वायु सेना भी नहीं बनाई है.सैन्य ताकत की बात करें तो भूटान के पास केवल रॉयल भूटानी आर्मी है, जिसमें करीब सात हजार सैनिक हैं.इनके अलावा राजपरिवार की सुरक्षा के लिए दो हजार सैनिकों की रॉयल बॉडीगार्ड यूनिट है, जबकि लगभग एक हजार की संख्या में वॉलंटियर मिलिशिया भी मौजूद है.
भूटान के पास नहीं है एयरफोर्स और नेवी
भूटान की सेना बहुत छोटी और हल्की मानी जाती है.इसके पास न तो भारी टैंक हैं, न ही तोपखाने, फाइटर जेट या उन्नत मिसाइल सिस्टम। सेना के जवान मुख्य रूप से INSAS राइफल्स, AK-47, पिस्टल और मशीन गन जैसे हल्के हथियारों से लैस रहते हैं. भारत की ओर से दिए गए कुछ व्हील्ड आर्मर्ड पर्सनल कैरियर्स जरूर उनके पास हैं, लेकिन सैन्य क्षमता पूरी तरह से रक्षात्मक है आक्रामक नहीं.
खुशहाली से भरपूर है यह देश
चूंकि भूटान के पास अपनी वायु सेना नहीं है, इसलिए वह हवाई रक्षा, मेडिकल इवैक्यूएशन और हेलीकॉप्टर सहायता के लिए पूरी तरह से भारत की ईस्टर्न एयर कमांड पर निर्भर रहता है.भारतीय वायुसेना यहां नियमित हवाई संचालन करके भूटान को सहयोग देती है. 2003 के ऑपरेशन ऑल क्लियर में भारतीय हेलीकॉप्टरों ने भूटानी सैनिकों को घायल अवस्था में निकालकर बड़ी भूमिका निभाई थी. कुल मिलाकर, भूटान भले ही एशिया का सबसे कमजोर सैन्य शक्ति वाला देश हो, लेकिन खुशहाली, पर्यावरण संरक्षण और सादगीपूर्ण जीवन के कारण यह पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखता है.
