व्लोदिमिर जेलेंस्की का बड़ा खुलासा, रूस इस तरह जानबूझकर पैदा कर रहा परमाणु विकिरण का खतरा

Volodymyr Zelenskyy Russia Nuclear Radiation: यूक्रेन के राष्ट्रपित वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर परमाणु विकिरण का खतरा पैदा कर रहा है. चर्नोबिल और यूक्रेन के अन्य परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर रूस के ड्रोन हमले हो रहे हैं, जिससे बिजली व्यवस्था प्रभावित हो रही है.

By Anant Narayan Shukla | October 3, 2025 1:13 PM

Volodymyr Zelenskyy Russia Nuclear Radiation: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में स्थितियां काफी बार बिगड़ी हैं. लेकिन इस युद्ध का सबसे बड़ा खतरा परमाणु विकिरण का है. यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर लगातार की जा रही रूस की बमबारी से देश के परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. यूक्रेन के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक ड्रोन हमले के बाद उत्तरी यूक्रेन में 1986 के चेर्नोबिल परमाणु आपदा स्थल की बिजली आपूर्ति तीन घंटे से अधिक समय तक बाधित रही थी.

कुछ दिन पहले दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले जापोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हुए हमलों के बाद बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी. इसके लिए दोनों देशों ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया था. चेर्नोबिल और जापोरिजिया दोनों ही वर्तमान में बंद हैं लेकिन संभावित परमाणु दुर्घटना से बचने के लिए वहां शीतलन प्रणालियों को चालू रखना जरूरी है और इसके लिए निरंतर बिजली आपूर्ति की आवश्यकता होती है. बिजली आपूर्ति ठप होने से, चेर्नोबिल में सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्थापित और संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा संचालित विकिरण निगरानी प्रणालियां भी अवरुद्ध हो सकती हैं.

संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया को बताया कमजोर

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार देर रात कहा, ‘‘रूस जानबूझकर विकिरण का खतरा पैदा कर रहा है.’’ उन्होंने संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था और उसके प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने इस खतरे के प्रति कमजोर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जेलेंस्की ने कहा, ‘‘रूस के युद्ध का हर दिन, हमारी ऊर्जा केन्द्रों पर हर हमला, एक वैश्विक खतरा है. कमजोर और आधे-अधूरे उपाय काम नहीं आएंगे. सख्त कार्रवाई जरूरी है.’’

रूस ने दावे को किया खारिज

वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के इस दावे को खारिज किया कि रूस जापोरिजिया संयंत्र के आसपास बिजली लाइनों पर गोलाबारी कर रहा है. इसके ठीक विपरीत उन्होंने मास्को नियंत्रित संयंत्र पर हमले के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया, तथा चेतावनी दी कि रूस भी उसी तरह की कार्रवाई कर सकता है. हाल ही में पुतिन सोची में आयोजित वाल्दाई डिस्कशन क्लब के एक सेशन में शामिल हुए, जहां उन्होंने यूक्रेन को किसी भी मिलिट्री सहयता मिलने पर गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है. उन्होंने अमेरिका के यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल देने की बात पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं आएगा. लेकिन इससे अमेरिका और रूस के संबंधों पर बुरा असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:-

कनाडा में भारतीय फिल्मोंं की स्क्रीनिंग बंद, दो बार निशाना बना एक सिनेमा हॉल, कौन है इस घटना के पीछे?

युद्ध रुकवाने के लिए नोबेल मांग रहे डोनाल्ड ट्रंप, पीठ पीछे उड़ रही खिल्ली, मैक्रों के सामने इस बात पर खूब लगे ठहाके 

रूस पेपर टाइगर! तो नाटो क्या है? पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया करारा जवाब, एक-एक धमकी पर दी सख्त चेतावनी