बम बनाने से लेकर जहाज उड़ाने में माहिर हैं रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

ब्लादिमिर पुतिन रूसी गुप्तचर एजेंसी में काम कर चुके हैं और कहा जाता है कि उन्हें बम बनाने से लेकर जहाज उड़ाने तक हर काम आता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2022 9:33 PM

विश्व में अभी जिस व्यक्ति की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin). यूक्रेन पर हमला करके पूरे विश्व को चौंकाने वाले पुतिन का अगला कदम क्या होगा, इसपर पूरे विश्व की नजर है. क्या वे कल यूक्रेन से वार्ता के बाद सीजफायर की घोषणा कर देंगे या फिर विश्व एक और परमाणु युद्ध देखेगा? इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है. आखिर क्यों पुतिन के अगले कदम से कोई वाकिफ नहीं और ना ही उसका अंदाजा लगा पा रहा है, इसकी वजह है ब्लादिमिर पुतिन की शख्सीयत.

रूसी गुप्तचर एजेंसी में पुतिन ने किया काम

ब्लादिमिर पुतिन रूसी गुप्तचर एजेंसी में काम कर चुके हैं और कहा जाता है कि उन्हें बम बनाने से लेकर जहाज उड़ाने तक हर काम आता है. पुतिन ने 1975 में रूसी गुप्तचर एजेंसी को ज्वाइन किया था और 1990 तक उन्होंने उसके लिए काम किया.

2000 में बने थे रूस के राष्ट्रपति

ब्लादिमिर पुतिन वर्ष 2000 में रूस के राष्ट्रपति बने थे. तब से आजतक वे रूस की सत्ता में शीर्ष पर बने हुए हैं. पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को सेंट पीटर्सबर्ग, रूस में हुआ था. वे 1999 से 2000 तक और फिर 2008 से 2012 तक रूस के प्रधान मंत्री भी रहे. पुतिन जब 2012 में रूस के राष्ट्रपति बने थे उसके मात्र दो साल बाद 2014 में उन्होंने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था. क्रीमिया पर कब्जे के करीब आठ साल बाद पुतिन ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है.

पुतिन के पास है पांच लाख करोड़ की संपत्ति

रूस के राष्‍ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन की कुल संपत्ति 70 अरब डॉलर यानी 5 लाख करोड़ रुपये है. पुतिन को 1,01,43,443 रुपये की सैलरी मिलती है. वे विश्व के अमीरों की सूची में शामिल हैं. पुतिन को महंगी घड़ी और घुड़सवारी का शौक है. हालांकि वे कहते हैं कि वे साधारण परिवार से थे और उनकी परवरिश भी वैसे ही हुई है. वे साधारण खाना खाते थे लेकिन संडे को उनकी मां बेहतरी भोजन बनाती थीं.

Next Article

Exit mobile version