Viral Video : पसीना बहाओ! चोर रंगे हाथ पकड़ा गया, जिम में दी गई अनोखी सजा

Viral Video : वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को जिम में जबरन पूरा वर्कआउट करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. वह व्यक्ति, जो वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है, उससे छोड़ देने की गुहार लगाता हुआ भी नजर आता है. देखें क्या है आखिर इस वायरल वीडियो में.

By Amitabh Kumar | July 13, 2025 11:55 AM

Viral Video : बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में चोरी करते हुए पकड़े गए एक युवक को ऐसी सजा दी गई, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को एक जिम में जबरन कड़ी वर्कआउट सजा दी जा रही है. उसे एक्सरसाइज करने के लिए मजबूर किया गया, जिससे वह थककर दर्द में रोने लगा. वीडियो में युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता और वीडियो रिकॉर्ड कर रहे व्यक्ति के पैर छूने की कोशिश करता नजर आ रहा है. इस सजा को सोशल मीडिया यूजर्स “फिट पनिशमेंट” कह रहे हैं, जो चोरी जैसी गलती के लिए एक अनोखे तरीके की सजा के रूप में सामने आई है देखे ये वायरल वीडियो आप भी.

यह वीडियो ‘घर के क्लेश’ नामक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट द्वारा साझा किया गया. यह क्लिप लोगों को न केवल हंसने पर मजबूर कर रही है, बल्कि इसकी अजीब और अनोखी सजा को देखकर लोग सोचने पर भी मजबूर हो गए हैं. वीडियो को लोग मजेदार और अजीब बताते हुए लगातार शेयर कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में क्या आ रहा है नजर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को एक जिम में ले जाकर जबरन भारी-भरकम एक्सरसाइज कराई जाती है. उसे बेंच प्रेस, लेग प्रेस, आर्म्स लिफ्टिंग, चेस्ट प्रेस, पुश-अप्स, पुल-अप्स और भारी वजन के साथ स्क्वैट्स जैसे भारी एक्सरसाइज  करने के लिए मजबूर किया जाता है. वीडियो रिकॉर्ड कर रहा व्यक्ति उसे बिना रुके वर्कआउट जारी रखने के लिए कहता है. युवक थककर रोने लगता है और दर्द से कराहते हुए हाथ जोड़कर सजा रोकने और उसे छोड़ देने की गुहार लगाता है.