माउंट एटना पहुंचे थे पर्यटक, अचानक होने लगा ज्वालामुखी विस्फोट, सिर पर पैर रखकर भागे, वीडियो वायरल
Viral Video: माउंट एटना यूरोप का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है. बीते दिन यानी 2 जून को इसमें विस्फोट हुआ. इस विस्फोट ने सिसिली के आसमान को धुंआ-धुंआ कर दिया.
Viral Video: माउंट एटना अक्सर पर्यटकों से भरा रहता है. कई लोग यहां घूमने आते हैं, मस्ती करते हैं. माउंट एटना का एक वीडियो ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि लोग माउंट एटना घूमने पहुंचे है. लेकिन, अचानक वहां विस्फोट होने लगा. इसके बाद तो जितने भी टूरिस्ट वहां गये थे सभी सिर पर पैर रखकर भागे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
राख और धुएं का गुबार
माउंट एटना यूरोप का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है. बीते दिन यानी 2 जून को इसमें विस्फोट हुआ. इस विस्फोट ने सिसिली के आसमान को धुंआ-धुंआ कर दिया. वीडियो में दिख रहा कि तेज आवाज के साथ विस्फोट हो रहा है. आसमान में राख और धुएं के घने बादल कई किलोमीटर ऊपर हवा में फैल गए है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि वहीं मौजूद लोग विस्फोट के बाद भागते नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर ज्वालामुखी विस्फोट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE की ओर से शेयर किया गया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक 12 लाख (1.2 Million) लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है.
यूजर्स ने किया कमेंट
वीडियो में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद लोग मौके से भागते नजर आ रहे हैं. कई यूजर्स ने वीडियो देखकर इसपर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘माउंट एटना के अचानक विस्फोट से पर्यटक और गाइड अपनी जान बचाने के लिए भागे.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘डरावना.’ इसी तरह कुछ यूजर्स ने वीडियो और इमोजी डालकर अपना रिएक्शन जताया है.
