ग्रोसरी स्टोर में घुसा हाथी, सैंडविच-चावल और केले की उड़ाने लगा दावत, वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि हाथी एक ग्रोसरी शॉप में घुसकर वहीं रखे अनाजों और फलों को चट कर रहा है.

By Pritish Sahay | June 5, 2025 5:15 PM

Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक हाथी ग्रोसरी स्टोर के अंदर नजर आ रहा है. वो ग्रोसरी स्टोर में रखे सामानों को भी चट करता दिखाई दे रहा है. हाथी को देखकर स्टोर के अंदर मौजूद लोग एक कोने में खड़े हो गए, और हाथी मजे से वहीं रखे केले और चावल की दावत उड़ाता रहा. यह वीडियो थाईलैंड का है. हाथी जिस स्टोर में घुसा था वो खाओ याई नेशनल पार्क से काफी नजदीक है. यहां हाथियों का दिखना आम बात है.

हाथी की हो गई दावत

सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे दिख रहा है कि हाथी बड़े मजे से स्टोर में रखे खाने के सामानों पर हाथ साफ करता है. वो वहां रखे सैंडविच, चावल और केले समेत कई और खाने के सामानों पर हाथ साफ करता है. खाने के बाद हाथी स्टोर से निकलता दिखाई दे रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इसपर कमेंट भी किया है.

Also Read: Video Viral: ट्रेन यात्री सावधान! एसी कोच की बर्थ में मिल रहे हैं सांप, वीडियो वायरल