Viral Video: देखते-देखते समुद्र में समा गया पूरा का पूरा गांव, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Viral Video: देश में इस समय भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक हर तरफ तबाही का मंजर है. भूस्खलन और बादल फटने की घटना से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. कुदरत के कहर के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें प्रकृति का खौफनाक मंजर देखा जा सकता है. वीडियो इतना भयावह है कि जब आप भी देखेंगे तो भय से कांप उठेंगे.

By ArbindKumar Mishra | September 3, 2025 12:31 AM

Viral Video: प्रकृति अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है, लेकिन यही प्रकृति जब रूष्ट हो जाती है, तो अपना रौद्र रूप बाढ़, भूकंप, भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटना के साथ दिखाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पूरा का पूरा गांव देखते ही देखते समुद्र में समा जाता है. नजारा काफी खौफनाक है.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र तट पर बसा एक गांव घर और जमीन समेत समुद्र की ओर खिसकता दिख रहा है. देखते ही देखते पूरे गांव को समुद्र लील लेता है.  

5 साल पुराना वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर गांव के समुद्र में समाने वाला वीडियो नॉर्वे का बताया जा रहा है. जो आज से 5 साल पहले का है. ये घटना 3 जून 2020 को नॉर्वे के अल्टा में हुआ था. जहां क्रागेरो नाम का एक तटीय क्षेत्र का 800 मीटर लंबा भू-भाग भूस्खलन की वजह से अलग होकर समुद्र में समा गया था. उस घटना में कई घर समुद्र की गोद में समा गए थे. हालांकि अच्छी बात रही कि उस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ था.

5 साल बाद वायरल हो रहा वीडियो

पूरा गांव को समुद्र में समाते हुए जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, 5 साल बाद भी लोग आश्चर्य के साथ देख रहे हैं और प्रकृति के रौद्र रूप को देखकर सहम जा रहे हैं. वीडियो को Nature is Amazing नाम के एक्स पेज पर अपलोड किया गया है. 2 सितंबर को डाले गए वीडियो को अब तक 366.8K लोगों ने देख लिया है.