Viral Video : सांप को पकड़कर बच्चे खेलने लगे रस्सी कूद, वीडियो देखकर डर जाएंगे आप
Viral Video : सांप को हाथ में पकड़कर बच्चे रस्सी कूद खेलने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बच्चे मरे हुए सांप को रस्सी की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के वूराबिंडा का बताया जा रहा है. यह जगह सेंट्रल क्वींसलैंड के रॉकहैम्पटन से करीब दो घंटे की दूरी पर स्थित है. वीडियो में बच्चे सांप के ऊपर से कूदते हुए हंस रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि कोई बड़ा शख्स उनके आसपास ही है. वीडियो में कैमरे के पीछे खड़ी महिला कहती सुनाई दे रही है, “मुझे वह दिखाओ, मुझे दिखाओ कि यह क्या है?” जब बच्चे उछलने लगे और हंसने लगे, तो उनमें से एक लड़के ने कहा कि यह एक काले सिर वाला अजगर है. देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों ने इस वायरल वीडियो को देखा. पर्यावरण, पर्यटन, विज्ञान विभाग ने मामले पर चिंता जताई. सोशल मीडिया यूजर के एक ग्रुप ने वीडियो पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सांप को इधर-उधर फेंकने के बजाय उचित तरीके से दफनाया जाना चाहिए था. एक यूजर ने कहा, ” सांप का अंतिम संस्कार होना चाहिए था.” जबकि दूसरे यूजर ने कहा, “यह कोई समस्या नहीं है. वे अपनी भूमि से जुड़े हुए हैं और जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं? यह उनकी संस्कृति है. परेशान करने वाली बात यह है कि वे अंधेरे के बाद भी खेल रहे हैं.”
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
