VIDEO: हवा में दो विमानों के बीच जबरदस्त टक्कर, हादसे में 6 की मौत

अमेरिका में एयर शो के दौरान दो विमानों में जबरदस्त टक्कर हो गई. यह हादसा शनिवार की दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर टेक्सास शहर के मुख्य इलाके से लगभग 16 किलोमीटर दूर डलास एक्जिक्यूटिव एयरपोर्ट पर हुई.

By Piyush Pandey | November 13, 2022 9:09 AM

अमेरिका के डलास में शनिवार को हवाई करतब के दौरान दो सैन्य विमान आपस में टकराकर जमीन पर गिर गए, जिसके बाद उनमें आग लग गई. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे और न ही हताहतों के बारे में कोई जानकारी मिली है. एयर शो में करतब में दिखाने के दौरान यह हादसा हुआ है. हवा में विमान की टक्कर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


विमान दुर्घटना में 6 की मौत

घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर टेक्सास शहर के मुख्य इलाके से लगभग 16 किलोमीटर दूर डलास एक्जिक्यूटिव एयरपोर्ट पर हुई. दुर्घटना के बाद आपात सहायता कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. पूर्व सैनिक दिवस के मौके पर करतब का आयोजन करने वाली कंपनी और दुर्घटनाग्रस्त विमान की मालिक ‘कॉमेमोरेटिव एयर फोर्स’ की प्रवक्ता लियाह ब्लॉक ने ‘एबीसी’ न्यूज को बताया कि उनका मानना है कि ‘बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस’ बमवर्षक विमान में चालक दल के पांच सदस्य और पी-63 किंग कोबरा लड़ाकू विमान में एक व्यक्ति सवार था.

हादसे पर उठ रहे सवाल

हवा में टकराय दोनों विमान द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए गए थे. बता दें कि दोनों विमानों ने विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी को हराया था. लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि एयर शो के दौरान इतना बड़ा हादसा हुआ कैसे. फिलहाल जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं. कुछ दिनों में हादसे से जुड़ी खबरें सामने आ सकती है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे का बनाया वीडियो

एयर शो का कुछ लोगों द्वारा वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा था. हवा में जब विमान टकराया तब हादसे का वीडियो पर रिकॉर्ड हो गया. एंथनी मोनटोया नामक व्यक्ति ने विमानों को टकराते हुए देखा. उन्होंने बताया, मैं वहां खड़ा हुआ था. मैं पूरी तरह हैरान रह गया और कुछ समझ नहीं पाया. आसपास के सभी लोग हांफ रहे थे. सब फूट-फूट कर रो रहे थे. सब सदमे में थे. डलास के मेयर एरिक जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने हवाई अड्डे को अपने नियंत्रण में ले लिया है. स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग सहायता प्रदान कर रहे हैं.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version