अमेरिका में सैन्य विस्फोटक प्लांट में धमाका, तबाह हुआ पूरा संयत्र, कई लोगों की मौत की आशंका

US America Blast at a Tennessee explosives plant: अमेरिका के टेनेसी प्रांत में शुक्रवार को एक सैन्य विस्फोटक उत्पादन संयंत्र में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ. टेनेसी संयंत्र में विस्फोट के बाद 19 लोग लापता है जिनके मारे जाने की आशंका है. अधिकारियों और निवासियों ने बताया कि विस्फोटक निर्माण संयंत्र में शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे मीलों दूर स्थित मकान हिल गए और आपातकालीन दल को बुलाया गया.

By Anant Narayan Shukla | October 11, 2025 8:12 AM

US America Blast at a Tennessee explosives plant: अमेरिका के एक सैन्य विस्फोटक उत्पादन संयंत्र में शक्तिशाली विस्फोट हुआ. शुक्रवार को टेनेसी प्रांत में यह भयानक हादसा हुआ. स्थानीय अधिकारियों ने यह बताया कि टेनेसी संयंत्र में विस्फोट के बाद 19 लोग लापता है जिनके मारे जाने की आशंका है. अधिकारियों और निवासियों ने बताया कि विस्फोटक निर्माण संयंत्र में शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे मीलों दूर स्थित मकान हिल गए. घटना के बाद आपातकालीन दल को बुलाया गया. अधिकारियो ने लोगों से उस इलाके में नहीं जाने का अनुरोध किया है ताकि बचावकर्मी अपना काम कर सकें. यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7:45 बजे एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स (Accurate Energetic Systems) नामक कंपनी में हुआ. यह विस्फोट इतना भयानक था कि पूरी फैक्ट्री ही मलबे में तब्दील हो गई. यह कंपनी अमेरिकी रक्षा विभाग और औद्योगिक बाजारों के लिए कई तरह के हाई क्वालिटी विस्फोटक और विशेष प्रोडक्ट बनाने में विशेषज्ञता रखती है.

टेनेसी के हंफ्रीज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने कहा कि कहने के लिए कुछ नहीं बचा… सब खत्म हो गया है. उन्होंने बताया कि यह बहुत ही विनाशकारी धमाका था, यह उनके द्वारा देखे गए अब तक के सबसे भयानक नजारों में से है, खासकर इसलिए कि वे इस त्रासदी से प्रभावित तीन परिवारों को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं. हालांकि राहतकर्मी देर सुबह तक मौके को सुरक्षित करने में सफल रहे. शेरिफ ने बताया कि इस समय हमारे पास कई लोग ऐसे हैं जिनका पता नहीं चल पाया है. हम यह पुष्टि कर सकते हैं कि कुछ लोगों की मौत हो चुकी है. हम इनकी संख्या नहीं बता सकते, लेकिन फिलहाल हम 19 लोगों को ढूंढ रहे हैं.

जंगली इलाके में स्थित थी कंपनी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में की पहाड़ी पर स्थित फैक्ट्री से उठता धुआं और जलते अवशेष साफ दिखाई दे रहे थे. मलबा आधे मील से अधिक क्षेत्र में फैल गया और धमाके की गूंज 15 मील (करीब 24 किलोमीटर) दूर तक महसूस की गई. यह कंपनी आठ इमारतों वाले परिसर में विस्फोटक और गोला-बारूद का प्रसंस्करण करती है, जो बक्सनॉर्ट (Bucksnort) क्षेत्र के जंगलों से घिरे पहाड़ी इलाके में फैला है. यह नैशविले से लगभग 60 मील (97 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम दिशा में है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि संयंत्र में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत थे और विस्फोट के समय कितने लोग मौजूद थे. शुक्रवार दोपहर तक लापता लोगों के परिवार पास की एक इमारत के पार्किंग क्षेत्र में एकत्रित होकर समाचारों की प्रतीक्षा कर रहे थे.

क्या बनाती थी यह कंपनी?

पब्लिक रिकॉर्ड्स के अनुसार, इस कंपनी को अमेरिकी सेना और नौसेना से कई टेंडर मिले थे, जिनमें विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद और विस्फोटक की आपूर्ति शामिल थी, जिनमें बड़े पैमाने के विस्फोटकों से लेकर बारूदी सुरंगों और छोटे ब्रिचिंग चार्ज जैसे C4 तक शामिल हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया- सुनाई दिया विस्फोट

शेरिफ डेविस ने बताया कि जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विस्फोट कैसे हुआ, लेकिन फिलहाल कारण अज्ञात है. हिकमैन काउंटी के एडवांस्ड ईएमटी डेविड स्टीवर्ट ने फोन पर बताया कि लगातार छोटे विस्फोटों के चलते राहत दल शुरू में संयंत्र में प्रवेश नहीं कर सके. शुक्रवार दोपहर तक स्थिति नियंत्रण में थी और आगे किसी विस्फोट का खतरा नहीं था. जब विस्फोट हुआ, तो 20 मिनट की दूरी पर स्थित लॉबेलविल के निवासियों ने बताया कि उनके घर हिल गए और कई लोगों ने अपने सुरक्षा कैमरों में धमाके की तेज आवाज रिकॉर्ड की. तीन लोगों को धमाके से हल्की चोटें आईं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, स्थानीय निवासी जेंट्री स्टोवर ने बताया, “मुझे ऐसा लगा जैसे मेरा घर मेरे ऊपर गिर गया हो. मैं कंपनी के बहुत पास रहता हूं और लगभग 30 सेकंड बाद मुझे एहसास हुआ कि यह धमाका वहीं हुआ होगा.”

ये भी पढ़ें:-

चीन पर हमलावर हुए ट्रंप, चीनी सामानों पर ठोका 100% टैरिफ, जानें क्यों लिया ये फैसला और कब से होगा लागू

फिलीपींस में भूकंप ने मचाया कहर, 12 घंटे में दो शक्तिशाली झटके, सुनामी की चेतावनी वापस लेने से राहत

Watch Video: गुड़गांव को भूल जाइए! चीन का वुझुआंग टोल स्टेशन बन गया ट्रैफिक जाम का नया आइकॉन, वीडियो हुआ वायरल