ट्रंप से बतियाते हुए टेंशन में थे पुतिन, काला बैग बना जान-ए-दुश्मन, जानें ऐसी क्या चीज थी उस सूटकेस में
Trump Putin Meeting: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के अंगरक्षकों ने ट्रंप से मिलने अमेरिका दौरे पर काला बैग क्यों लेकर घुम रहे थे? जानें गुप्त सुरक्षा, मेडिकल जासूसी का डर और पुतिन की स्वास्थ्य संबंधी रहस्य सुरक्षित रखने की गुत्थी .
Trump Putin Meeting: अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हालिया मुलाकात के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अंगरक्षकों द्वारा कथित रूप से “मल सूटकेस” ले जाने की खबर ने वैश्विक चर्चा और जिज्ञासा को जन्म दिया है. द एक्सप्रेस यूएस की रिपोर्ट के अनुसार, यह असामान्य सुरक्षा प्रथा मास्को की अत्याधुनिक सुरक्षा रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी विदेशी खुफिया एजेंसी रूसी नेता के संवेदनशील चिकित्सा डेटा तक पहुंच न बना सके.
Trump Putin Meeting in Alaska: पुतिन का मल और मूत्र क्यों सुरक्षित रखा जाता है?
फ्रेंच पत्रिका पेरिस मैच में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, investigative journalists रेजिस जेंटे और मिखाइल रूबिन के हवाले से बताया गया है कि पुतिन के फेडरल प्रोटेक्शन सर्विस (FPS) के सदस्य उनके मल और मूत्र को इकट्ठा करते हैं, विशेष बैग में पैक करते हैं और इसे विशेष सूटकेस में लेकर मास्को वापस ले जाते हैं. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसके प्रमाण 2017 में फ्रांस और 2019 में सऊदी अरब के उनके दौरे तक पाए जाते हैं.
पढ़ें: क्रीमिया और NATO की बात की तो… व्हाइट हाउस में बैठक से पहले ही ट्रंप ने जेलेंस्की को हड़काया
Putin Poop Suitcase Secret Security in Hindi: “मेडिकल जासूसी” का डर
रूस द्वारा यह कदम इस डर के कारण उठाया जाता है कि विदेशी खुफिया एजेंसियां जैविक नमूनों से किसी नेता की स्वास्थ्य स्थिति का पता लगा सकती हैं. रेबेका कॉफलर, पूर्व अमेरिकी रक्षा खुफिया अधिकारी और लेखक, ने फॉक्स न्यूज डिजिटल से कहा कि पुतिन अपने स्वास्थ्य से जुड़े किसी भी जानकारी को विदेशी एजेंसियों के हाथों में नहीं जाना चाहते. उनका उद्देश्य हमेशा यह दिखाना है कि वह रूस पर सदा शासन करने वाले हैं और सत्ता परिवर्तन से जुड़ी किसी अस्थिरता को रोकना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: जेलेंस्की को यूरोप का पूरा साथ, ट्रंप की ‘डील’ पर संकट – क्या खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध?
पुतिन की स्वास्थ्य अफवाहें
72 वर्षीय पुतिन लंबे समय से अपनी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर अफवाहों का लक्ष्य रहे हैं. उनके कुछ उपस्थित लोग बताते हैं कि कभी-कभी वह राज्य कार्यों के दौरान तनाव में दिखते हैं. पश्चिमी मीडिया और रूसी मीडिया दोनों में उनके कैंसर, पार्किंसंस जैसी बीमारियों की अटकलें लगाई जाती रही हैं. 2022 में क्रेमलिन ने यह अफवाह खारिज कर दी थी कि पुतिन किसी गंभीर दुर्घटना में शामिल हुए थे. पेरिस मैच की रिपोर्ट के अनुसार, “मल सूटकेस” को फेडरल गार्ड सर्विस का एक विशेष अधिकारी ही ले जाता है. इसे पुतिन के विदेशी दौरे के दौरान सावधानीपूर्वक उनके साथ रखा जाता है और यात्रा समाप्त होने पर मास्को भेज दिया जाता है. कभी-कभी पुतिन पोर्टेबल टॉयलेट का इस्तेमाल भी करते हैं ताकि कोई जैविक अवशेष न छोड़े.
सुरक्षा के लिए अपनाया जाता है
पुतिन का मल और मूत्र लेकर चलने का दृश्य बाहरी लोगों को अजीब लग सकता है, लेकिन यह दिखाता है कि रूस अपने नेता की सुरक्षा के लिए कितनी चरम सावधानियां अपनाता है. एक ऐसी दुनिया में जहां खुफिया एजेंसियां केवल थूक या नमूने से भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल कर सकती हैं, क्रेमलिन के लिए टॉयलेट का जलाना या मल-मूत्र की सुरक्षा भी राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बन जाता है.
