ट्रंप की जुबान रैली में फिसली, प्रेस सेक्रेटरी के ‘मशीन गन जैसे होंठ’ वाले बयान से मचा बवाल; उठा क्लिंटन-लेविंस्की वाला किस्सा

Trump Press Secretary Machine Gun Lips Comment: डोनाल्ड ट्रंप ने रैली में अपनी प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट की खूबसूरती और मशीन गन जैसे होंठ पर टिप्पणी कर दी, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. ट्रंप की टिप्पणी के बाद लोग फिर से बिल क्लिंटन-मोनिका लेविंस्की विवाद सामने आ गया. पूरा मामला अमेरिकी राजनीति में नई बहस छेड़ रहा है.

By Govind Jee | December 10, 2025 4:55 PM

Trump Press Secretary Machine Gun Lips Comment: अमेरिकी राजनीति में कभी-कभी ऐसा होता है कि नेता किसी मुद्दे पर बोलने आते हैं, लेकिन बातें किसी और दिशा में निकल जाती हैं. ऐसा ही हुआ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ. पेनसिल्वेनिया की रैली में वो अपनी सरकार की अर्थव्यवस्था पर बोल रहे थे, लेकिन बीच में ही अपनी 28 साल की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट की ऐसी तारीफ करने लगे कि सोशल मीडिया पर पुराना क्लिंटन-लेविंस्की वाला विवाद फिर याद दिला दिया गया.

रैली में ट्रंप की टिप्पणी और ‘मशीन गन जैसे होंठ’ वाली बात

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 79 साल के राष्ट्रपति ट्रंप अपनी आर्थिक उपलब्धियों पर भाषण दे रहे थे. लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने भीड़ की ओर देखते हुए कहा कि हम अपनी सुपरस्टार कैरोलीन को भी लाए हैं. क्या कैरोलीन ग्रेट नहीं है? इसके बाद वे उनकी खूबसूरती पर बोलने लगे. उन्होंने कहा कि जब वो टीवी पर आती है तो वो खूबसूरत चेहरा… वो होंठ जो रुकते ही नहीं. ऑप-ऑप-ऑप, जैसे मशीन गन. ट्रंप ने इसके साथ मशीनगन जैसी आवाजें भी निकालीं.फिर वो बोले कि उसे डर नहीं लगता, क्योंकि हमारी पॉलिसी सही है. हमें पुरुषों को महिलाओं के खेल में नहीं डालना पड़ता, हमें ट्रांसजेंडर एजेंडा नहीं बेचना पड़ता, हमें खुले बॉर्डर नहीं बेचने पड़ते.

Trump Press Secretary Machine Gun Lips Comment in Hindi: ट्रंप पहले भी ऐसी बात कह चुके हैं

न्यूजमैक्स को दिए एक इंटरव्यू में अगस्त में ट्रंप ने इसी तरह की लाइन कही थी. उन्होंने कहा था कि चेहरा… दिमाग… होंठ जैसे मशीन गन चल रही हो. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे नहीं लगता किसी राष्ट्रपति के पास इससे बेहतर प्रेस सेक्रेटरी रही होगी. कैरोलीन लेविट इससे पहले 2019 से 2021 तक ट्रंप सरकार में असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी थीं. वो न्यू हैम्पशायर की रहने वाली हैं. रियल एस्टेट डेवलपर निकोलस रिचियो (60) से शादी की है और एक बेटा है निको. चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गईं. जनवरी में वे वापस व्हाइट हाउस लौटीं और अमेरिका की सबसे कम उम्र की प्रेस सेक्रेटरी बन गईं. वो ट्रंप की दूसरी टर्म की पहली प्रेस सेक्रेटरी हैं.

क्लिंटन-लेविंस्की विवाद की याद फिर क्यों आई?

एक इंटरव्यू में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पहली बार खुलकर कहा था कि उनका मोनिका लेविंस्की से रिश्ता था. इससे 1997-98 वाला पुराना विवाद फिर चर्चा में आ गया. मोनिका उस समय 22 साल की इंटर्न थीं. क्लिंटन 49 साल के थे. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मोनिका ने दावा किया कि 1995 से 1997 के बीच नौ बार दोनों के बीच संबंध बने. कहानी सहमति की थी, लेकिन मोनिका का मानना था कि क्लिंटन ने अपनी पोजिशन का फायदा उठाया. क्लिंटन ने पहले सबकुछ नकार दिया. फिर बाद में टीवी पर आकर मान लिया. रिपब्लिकन पार्टी ने उन पर इम्पीचमेंट भी किया, लेकिन क्लिंटन ने पूरा कार्यकाल पूरा कर लिया. (Clinton Lewinsky Scandal in Hindi)

मोनिका की जिंदगी कैसे बदली?

कांड के बाद मोनिका को व्हाइट हाउस से हटाकर 1996 में पेंटागन भेज दिया गया. उन्होंने डिजाइनिंग की, टीवी शो किए, फिर पढ़ाई के लिए लंदन चली गईं. अमेरिका में काफी समय तक उन्हें काम पाना मुश्किल रहा. आज वे सोशल वर्कर और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पूर्व यूएन एंबेसडर बिल रिचर्डसन को इस मामले की कई बातों की जानकारी थी. कहा जाता है कि उन्होंने मोनिका को यूएन में नौकरी भी ऑफर की थी, लेकिन मोनिका ने मना कर दिया. यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ा, लेकिन इसकी चर्चा आज भी होती है.

हिलेरी क्लिंटन ने बाद में कहा था कि यह घटना उन्हें अंदर से तोड़ गई थी. 2016 में वो राष्ट्रपति चुनाव ट्रंप से हार गईं. जब व्हाइट हाउस में बैठा कोई नेता किसी महिला अफसर के काम की जगह उसकी खूबसूरती, चेहरा और होंठों पर ज्यादा बात करे, तो लोग इसे हल्के में नहीं लेते. यही वजह है कि ट्रंप की टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर क्लिंटन-लेविंस्की वाला विवाद फिर से जोड़ा जाने लगा. हालांकि ट्रंप पर किसी गलत संबंध का आरोप नहीं है. लेकिन टिप्पणी का अंदाज लोगों को 90 के दशक की वह कहानी याद दिला गया, जिसने अमेरिकी राजनीति को हिला दिया था.

ये भी पढ़ें:

थाईलैंड के वैज्ञानिकों ने खोजी दुनिया की सबसे दुर्लभ चीज, जो पाई जाती है सिर्फ 3 लोगों में, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

गुब्बारे से सहम गया पूरा देश, सरकार ने घोषित की ‘इमरजेंसी सिचुएशन’, इस यूरोपीय देश में क्यों है डर का माहौल?