Top 5 Newsmakers Of 2025: ट्रंप से लेकर शुभांशु शुक्ला तक, ये 5 चेहरे रहे साल भर चर्चा में
Top 5 Newsmakers of 2025 में डोनाल्ड ट्रंप से लेकर भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला तक, वे पांच चेहरे जिन्होंने राजनीति, अंतरिक्ष और वैश्विक घटनाओं से पूरे साल सुर्खियां बटोरीं.
Top 5 Newsmakers Of 2025: साल 2025 देश और दुनिया में बड़ी घटनाओं, फैसलों और विवादों से भरा रहा. राजनीति, युद्ध, विज्ञान और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में कई ऐसे चेहरे उभरे जो लगातार सुर्खियों के केंद्र में बने रहे. किसी ने अपने फैसलों से वैश्विक हलचल मचाई तो किसी ने इतिहास रच दिया. आइए जानते हैं साल 2025 के उन 5 सबसे बड़े न्यूज़मेकर्स के बारे में, जिनकी चर्चा पूरे साल होती रही.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते ही सख्त फैसले लेने शुरू कर दिए. बड़े पैमाने पर डिपोर्टेशन, रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ और वेनेजुएला से जुड़ी सैन्य कार्रवाई के आदेश ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी. इजरायल-हमास युद्ध और भारत-पाकिस्तान तनाव को सुलझाने के दावों के साथ ट्रंप लगातार चर्चा में रहे.
एलन मस्क भी रहे खूब चर्चा में
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क इस साल बिजनेस से ज्यादा राजनीति और विवादों को लेकर चर्चा में रहे. ट्रंप सरकार में DOGE विभाग से जुड़ने और फिर अचानक इस्तीफा देने के फैसले ने सुर्खियां बटोरीं. इसके अलावा उनके सोशल मीडिया बयान और कानूनी विवाद भी खबरों में रहे.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को पिछले साल हुए सरकार विरोधी आंदोलनों के दौरान ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ का दोषी ठहराया गया. अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने उन्हें तीन मामलों में दोषी पाया. फिलहाल वह भारत में रह रही हैं और यह मामला अंतरराष्ट्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बना रहा.
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह
पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मीडिया ब्रीफिंग की कमान दो महिला सैन्य अधिकारियों ने संभाली. सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन की जानकारी दी, जिसने भारत की सैन्य शक्ति और महिला नेतृत्व को दुनिया के सामने मजबूती से रखा.
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला
शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रचते हुए Axiom-4 मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा की. वह 1984 में राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने. मिशन के दौरान उन्होंने अंतरिक्ष जीवविज्ञान, स्वास्थ्य और स्थिरता से जुड़े कई अहम प्रयोग पूरे किए.
