Attack In Somalia: दक्षिणी सोमालिया के होटल पर आत्मघाती हमला, 9 की मौत, स्कूली बच्चे समेत 47 लोग घायल

कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सुरक्षा मंत्री युसूफ हुसैन उस्मान ने मीडिया को बताया कि आत्मघाती हमलावर सहित सभी चार हमलावर को मार गिराया गया है. अब मामले की जांच में शीर्ष अधिकारी जूटे हुए है.

By Aditya kumar | October 24, 2022 9:09 AM

Attack In Somalia: बीते रविवार को दक्षिणी सोमालिया के किसमायो में एक होटल पर एक भयंकर हमला हुआ. होते पर हुए इस हमले में रविवार को नौ लोग मारे गए और 47 घायल हो गए. इस हमला का दावा करने वाले अल-शबाब इस्लामिक समूह पर उस क्षेत्र के सुरक्षा मंत्री ने कहा कि होटल पर आत्मघाती हमला किया गया है.

मोगादिशु और मध्य सोमालिया अल-कायदा का मेन टारगेट

बता दें कि बीते दिनों से अल-कायदा से जुड़े समूह द्वारा हमले काफी बढ़ गए है. इस हमलों के दुबारा बढ़ जाने से संगठन का प्रमुख टारगेट बंदरगाह शहर है. इस शहर में मुख्य रूप से राजधानी मोगादिशु और मध्य सोमालिया को अल-कायदा के द्वारा लक्ष्य बनाया गया है. बीते रविवार को यह हमला दोपहर 12:45 बजे शुरू हुआ जब एक फंसी हुई कार ने होटल तवाकल के प्रवेश द्वार को टक्कर मार दी. सुरक्षा बलों द्वारा हमलावरों को मार गिराए जाने के बाद यह शाम करीब 7:00 बजे समाप्त हुआ.

स्कूल से निकलने वाले छात्र भी घायल

जुबालैंड के सुरक्षा मंत्री युसूफ हुसैन उस्मान ने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि इस हमले में इलाके के पास के एक स्कूल से निकलने वाले छात्र भी घायल हुए है. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सुरक्षा मंत्री युसूफ हुसैन उस्मान ने मीडिया को बताया कि आत्मघाती हमलावर सहित सभी चार हमलावर को मार गिराया गया है. अब मामले की जांच में शीर्ष अधिकारी जूटे हुए है.

हमलावरों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

स्थानीय पुलिस ने अपने शुरुआती बयान में इस बात की पुष्टि की कि हमलावर ने पहले खुद को खुद को उड़ा लिया उसके बाद बाकी बचे तीन हमलावरों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. घटना पर जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी अब्दुल्लाही इस्माइल ने कहा, “यह सरकार का निशाना नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक साधारण, नागरिकों का बार होटल है. ऐसे में हमलावरों की मंशा क्या थी यह पूरी तरफ साफ नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version