माउंट एवरेस्ट पर भयंकर बर्फीला तूफान, 1000 लोग फंसे, नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से मचा हाहाकार

Snowstorms Hit Mount Everest: माउंट एवरेस्ट पर भयंकर बर्फीला तूफान, नेपाल में भारी बारिश से भूस्खलन और बाढ़. सैकड़ों लोग फंसे, राहत और बचाव अभियान जारी, जान-माल का खतरा बढ़ा.

By Govind Jee | October 5, 2025 7:12 PM

Snowstorms Hit Mount Everest: हिमालय की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट इस समय सिर्फ साहसिक रोमांचियों के लिए ही नहीं, बल्कि अधिकारियों और स्थानीय समुदायों के लिए भी चुनौती बन गई है. तिब्बती हिस्से के पूर्वी ढलान पर अचानक आए भयंकर बर्फीले तूफान ने लगभग 1,000 लोगों को फंसा दिया है, और भारी बर्फबारी के बीच बचाव कार्य जारी है. वहीं, नेपाल में भारी बारिश और भूस्खलन ने 47 लोगों की मौत और कई नुकसानदेह स्थितियां पैदा कर दी हैं.

Snowstorms Hit Mount Everest: एवरेस्ट पर फंसे पर्यटक और स्थानीय बचाव दल की जद्दोजहद

रॉयटर्स के हवाले से जिमू न्यूज के अनुसार, तिब्बती इलाके में सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण और बचावकर्मी बर्फ हटाने और फंसे पर्यटकों तक पहुंचने के लिए तैनात किए गए हैं. यह इलाका समुद्र तल से लगभग 4,900 मीटर (16,000 फीट) ऊपर स्थित है, जहां मौसम और परिस्थितियां अत्यंत कठिन हैं. शुक्रवार शाम से लगातार बर्फबारी ने हालात और बिगाड़ दिए. टिंगरी काउंटी टूरिज्म कंपनी ने अपने वीचैट अकाउंट पर नोटिस जारी कर एवरेस्ट व्यू प्वाइंट के टिकट और प्रवेश को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. कुछ पर्यटकों को पहले ही सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन कई अब भी ऊंचाई पर फंसे हुए हैं.

नेपाल में बारिश और भूस्खलन ने मचाई तबाही

नेपाल में इस बीच भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सड़कें और पुल बह गए, जिससे आवागमन बाधित हो गया. पुलिस के अनुसार, नेपाल में कम से कम 47 लोग मारे गए हैं. भारतीय सीमा से सटे इलाम जिले में स्थिति सबसे गंभीर है, जहां 35 लोगों की मौत हुई और 9 लोग अभी भी लापता हैं. देश के अन्य हिस्सों में बिजली गिरने से तीन लोगों की जान चली गई.

दोनों क्षेत्रों में प्रशासन और सुरक्षा बलों ने राहत और बचाव अभियान को तेज कर दिया है. फंसे पर्यटकों और प्रभावित स्थानीय समुदायों तक पहुंचने के लिए सेना, पुलिस और वालंटियर्स मिलकर काम कर रहे हैं. फिलहाल एवरेस्ट और नेपाल में मौसम के सुधरने के कोई संकेत नहीं हैं. हिमालय की यह दोहरी आफत एक तरफ बर्फ, दूसरी तरफ पानी सैकड़ों लोगों की जिंदगियों की परीक्षा बन चुकी है.

ये भी पढ़ें:

Watch Video: नेपाल में भारी बारिश का कहर, बाढ़ और भूस्खलन से कई लोगों की मौत, मचा हाहाकार

कभी रॉक सिंगर थीं साने ताकाइची, अब बनने जा रही हैं जापान की पहली महिला पीएम! चीन और अमेरिका को करेंगी टाइट

घूमने गए थे सिंगापुर पहुंच गए जेल, दो भारतीयों ने वेश्याओं को होटल में बुलाकर गहने और पैसे लूटे