देखते ही मार देना गोली… किस प्रधानमंत्री का ऑडियो हुआ लीक? मचा हड़कंप

Sheikh Hasina audio leaked: 2024 में बांग्लादेश में छात्र आंदोलन ने बड़ा रूप लेते हुए तख्तापलट का रूप ले लिया. शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा. BBC द्वारा जारी एक लीक ऑडियो में 'गोली मारने' का आदेश देने की बात सामने आई है. हिंसा में 1,400 लोगों की मौत हुई और हसीना पर अब मानवता के खिलाफ मुकदमा चल रहा है. वह भारत में निर्वासन में हैं.

By Govind Jee | July 9, 2025 2:52 PM

Sheikh Hasina audio leaked: 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में एक ऐतिहासिक राजनीतिक घटनाक्रम ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा, जब छात्र और जन-आंदोलनों के उग्र रूप लेने के बाद तख्तापलट हुआ और तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा. यह समझना आज भी कई लोगों के लिए चौंकाने वाला है कि कैसे सिविल सेवा में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को दिए जा रहे आरक्षण के विरोध से शुरू हुआ आंदोलन एक सियासी भूचाल बन गया.

“गोली मारने” का ऑर्डर? लीक ऑडियो से मचा बवाल

इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शेख हसीना की एक कथित फोन कॉल की ऑडियो क्लिप ने पूरे देश में तहलका मचा दिया. BBC की जांच में पुष्टि किए गए इस ऑडियो में हसीना 18 जुलाई 2024 को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी से बात करते हुए सुनी जा सकती हैं, जिसमें वह स्पष्ट रूप से कहती हैं: “जहां भी प्रदर्शनकारी दिखें, उन्हें गोली मार दो.” यह आदेश तब दिया गया था जब ढाका में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो चुके थे.

हालांकि, इस ऑडियो को लेकर शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने सफाई दी है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा, “इस टेप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती और इसे गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है. देश उस वक्त बेहद अस्थिर हालात से गुजर रहा था.”

पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता, PM मोदी से पहले नामीबिया जाने वाले प्रधानमंत्री कौन?

Sheikh Hasina audio leaked: हजारों गिरफ्तार, 1400 की मौत

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की गर्मियों में हुए हिंसक प्रदर्शनों में लगभग 1,400 लोगों की मौत हुई और हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया. आंदोलन की शुरुआत एक विशिष्ट नीतिगत विरोध से हुई थी, लेकिन कुछ ही हफ्तों में यह सरकार विरोधी जनविद्रोह में तब्दील हो गया. 5 अगस्त को ढाका में प्रधानमंत्री आवास पर भीड़ ने हमला बोल दिया, जिसके बाद शेख हसीना को हेलीकॉप्टर से देश छोड़कर भागना पड़ा.

मानवता के खिलाफ मुकदमा, भारत में निर्वासन

वर्तमान में शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध का मुकदमा बांग्लादेश की विशेष अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत में चल रहा है. वह भारत में निर्वासन में रह रही हैं और अदालत उन्हें अनुपस्थिति में ही सुन रही है. बांग्लादेश सरकार ने उनके प्रत्यर्पण की मांग की है, लेकिन भारत की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

पढ़ें: Painful Story: गोलियों से छलनी कर दी महिलाओं की प्राइवेट पार्ट, लाशों से दुष्कर्म… मानव क्रूरता की दर्दनाक कहानी