आसिम मुनीर को मिला सऊदी अरब का विशेष सम्मान, पवित्र मस्जिदों के संरक्षक ने दिया मेडल ऑफ एक्सीलेंट क्लास, ये है वजह
Saudi Arabia King Abdulaziz Medal of Excellent Class Asim Munir: दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक के निर्देशों के तहत शाही रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को किंग अब्दुलअजीज मेडल (एक्सीलेंट क्लास) से सम्मानित किया. यह दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों और सहयोग को मजबूत करने में उनके उत्कृष्ट योगदान के सम्मान में है.
Saudi Arabia King Abdulaziz Medal of Excellent Class Asim Munir: सऊदी अरब न केवल मध्य-पूर्व की एक प्रमुख शक्ति है, बल्कि वैश्विक स्तर पर मानवीय सहायता और कूटनीतिक सहयोग के क्षेत्र में भी उसकी भूमिका लगातार मजबूत होती जा रही है. एक ओर किंगडम दुनिया भर में राहत, विकास और पुनर्वास कार्यों के जरिए मानवीय मूल्यों को आगे बढ़ा रहा है, वहीं दूसरी ओर वह अपने रणनीतिक साझेदार देशों के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग को भी नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है. इन दोनों आयामों के तहत सऊदी अरब ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को किंगडम का विशेष सम्मान दिया है. दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक के निर्देशों के तहत शाही रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को किंग अब्दुलअजीज मेडल (एक्सीलेंट क्लास) से सम्मानित किया.
पाकिस्तान के साथ रणनीतिक और रक्षा साझेदारी
मानवीय कार्यों के साथ-साथ सऊदी अरब अपने रणनीतिक साझेदार देशों के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग को भी लगातार मजबूत कर रहा है. इसी क्रम में खालिद बिन सलमान की सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार इस सम्मान को मुनीर के उत्कृष्ट नेतृत्व और विशिष्ट सेवाओं के लिए दिया गया. सऊदी गजट के अनुसार, यह सम्मान दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक किंग सलमान के निर्देशों के अनुरूप दिया गया, जो दोनों देशों (Saudi Arab and Pakistan Relation) के बीच रणनीतिक संबंधों और सहयोग को मजबूत करने में उनके उत्कृष्ट योगदान के सम्मान में है.
यह सम्मान समारोह रविवार को रियाद में रक्षा मंत्रालय में आयोजित एक स्वागत कार्यक्रम के दौरान हुआ. प्रिंस खालिद ने फील्ड मार्शल मुनीर को पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज के रूप में उनकी नियुक्ति पर बधाई दी और उनके नए दायित्व में निरंतर सफलता की कामना की. बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक संबंधों तथा रक्षा क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग की समीक्षा की. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की नींव मजबूत करने के प्रयासों के साथ-साथ आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की.
सम्मान का प्रतीकात्मक और रणनीतिक महत्व
इस समारोह में सऊदी अरब के उप रक्षा मंत्री प्रिंस अब्दुलरहमान बिन मोहम्मद बिन अय्याफ, जनरल स्टाफ के प्रमुख जनरल फैयाद अल-रुवैली, रक्षा मंत्री के खुफिया मामलों के सलाहकार हिशाम बिन अब्दुलअजीज बिन सैफ, सऊदी अरब में पाकिस्तान के राजदूत अहमद फारूक तथा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. यह पुरस्कार इस बात की मान्यता है कि फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच आपसी सहयोग, रक्षा साझेदारी और दशकों पुराने भ्रातृ संबंधों को और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह सम्मान दोनों देशों के बीच गहरे, ऐतिहासिक और रणनीतिक रिश्तों को दर्शाता है और यह संदेश भी देता है कि भविष्य में सऊदी अरब और पाकिस्तान साझा हितों, क्षेत्रीय स्थिरता, सुरक्षा और पारस्परिक समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.
भविष्य की दिशा और साझा चिंताएं
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, किंगडम की यात्रा के दौरान फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने सऊदी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों और रणनीतिक रक्षा सहयोग की समीक्षा की. इन चर्चाओं में क्षेत्रीय शांति और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे भी शामिल रहे. यह संवाद इस बात का संकेत है कि दोनों देश न केवल आपसी संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं, बल्कि व्यापक क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता में भी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
पीएम मोदी को भी मिल चुका है ऐसा सम्मान
हाल ही में पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच रक्षा समझौता हुआ, जिसके किसी के एक ऊपर हुआ हमला, दोनों देशों पर हमला माना जाएगा. हालांकि इस समझौते का एमओयू बाहर नहीं आया है. वहीं पाकिस्तान के सेना चीफ 27वें संविधान संशोधन के बाद फील्ड मार्शल बन गए हैं. उन्हें आजीवन इस पद पर बने रहने का संवैधानिक आवरण मिल गया है. आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें 2016 में ऑर्डर ऑफ किंग अब्दुलअजीज (स्पेशल क्लास) दिया गया था, जो गैर मुस्लिम को किंगडम द्वारा दिया जाने वाला सबसे उच्च पुरस्कार है.
ये भी पढ़ें:-
अचानक करियर डिप्लोमैट्स पर गिरी गाज, डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों 30 देशों के राजदूतों को पद से हटाया?
हाथ में कलावा देखा और भीड़ ने कर दिया हमला, बांग्लादेश में RAW एजेंट बोलकर एक और हिंदू पर हिंसा
पाकिस्तान में सियासी बवाल, इमरान खान ने कर दिया बड़ा ऐलान, आधी रात मुनीर सेना हुई तैनात
