रूस ने बरपाए कहर यूक्रेन पर मिसाइलों की बारिश, जेलेंस्की बोले– ये हत्याएं हैं, हमला नहीं!

Russian Missile Attack: यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के मिसाइल और ड्रोन हमलों में 6 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसे "शोकेस किलिंग्स" कहा. रूस ने चासिव यार पर कब्जे का दावा किया, जबकि ट्रम्प ने मास्को को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया था.

By Govind Jee | July 31, 2025 2:08 PM

Russian Missile Attack: यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने 31 जुलाई की रात एक भीषण ड्रोन और मिसाइल हमला किया है. यह हमला लगभग सात घंटे चला, जिसमें चार अलग-अलग जिलों सोलेमियान्स्की, स्वियतोषिंस्की सहित 27 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम छह लोगों की मौत हुई, जिनमें एक 6 वर्षीय बच्चा भी शामिल था, जबकि 52 से अधिक लोग घायल हुए. एक बहुमंजिला इमारत का हिस्सा ढह गया और स्कूल सहित बच्चों का अस्पताल भी क्षतिग्रस्त हुआ है. 

Russian Missile Attack: जेलेंस्की की तीखी प्रतिक्रिया, “शोकेस किलिंग्स”

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे “शोकेस किलिंग्स” बताया और कहा कि दुनिया ने फिर से देख लिया कि रूस शांति की हमारी अपील का क्या जवाब देता है नए, दिखावे के लिए किए गए जनसंहार. उन्होंने यह भी जोड़ा कि शक्ति के बिना शांति असंभव है. यह बयान अमेरिका और यूरोप के साथ शांति की बातचीत के प्रयासों के बीच आया है.

पढे़: टैरिफ बम के बाद अमेरिका का अगला वार, 6 भारतीय कंपनियों पर लगाया आर्थिक प्रतिबंध

रूस का दावा 

हमले के तुरंत बाद रूस ने दावा किया कि उसने पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र के रणनीतिक रूप से अहम शहर चासिव यार पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. हालांकि यूक्रेन की ओर से इस दावे की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि शहर का बड़ा हिस्सा या तो रूस के कब्जे में है या एक विवादित क्षेत्र बन चुका है.

अमेरिका का दबाव 

हमले से कुछ ही दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस को 10 दिनों के भीतर युद्धविराम लागू करने की चेतावनी दी थी. ट्रम्प ने कहा था कि यदि रूस यूक्रेन पर हमले बंद नहीं करता, तो वह मास्को पर और सख्त प्रतिबंध लगाएंगे. यह चेतावनी अब 8 अगस्त तक की समयसीमा के रूप में देखी जा रही है. इसके अतिरिक्त, अमेरिका ने रूस के साथ भारत के व्यापार पर 25% शुल्क लगाया और ईरान से तेल खरीदने वाली 6 कंपनियों पर प्रतिबंध भी लगा दिया है. रूसी अधिकारियों ने ट्रम्प की चेतावनी को सामान्य राजनीतिक बयानबाजी बताकर खारिज कर दिया है. रूस ने कहा कि वह पहले से ही कई प्रतिबंध झेल रहा है और नई धमकियों से डरने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप की ‘बकैती’ पर ईरान ने लगाया ‘तमाचा’, कहा – अमेरिका भारत की तरक्की रोकने के लिए दिखा रहा है साम्राज्यवाद का डर