रूस-यूक्रेन युद्ध का भारत से संबंधों पर असर नहीं, बोले रूसी राजदूत, जारी रहेगी S- 400 मिसाइलों की सप्लाई

एस-400 की डील को लेकर रूसी राजदूत ने कहा कि, जहां तक भारत को S-400 की आपूर्ति का संबंध है, किसी बाधा की आशंका न करें. इस सौदे को अबाधित जारी रखने के मार्ग हैं. उन्होंने कहा कि, भारत को एस-400 (S-400) की आपूर्ति में किसी किस्म की बाधा नहीं होगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 2, 2022 2:49 PM

रूस के यूक्रेन में हमले के बाद से अमेरिका समेत पूरे यूरोप की तरफ से रूस पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. इस कड़ी में सवाल सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन प्रतिबंधों का भारत-रूस समझौते पर कोई असर पड़ेगा. इस मौके पर भारत के लिए रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा है कि, ​​भारत को एस-400 (S-400) की आपूर्ति में किसी किस्म की बाधा नहीं होगी.

S-400 की आपूर्ति में कोई नहीं आएगी बाधा: एस-400 की डील को लेकर रूसी राजदूत ने कहा कि, जहां तक भारत को S-400 की आपूर्ति का संबंध है, किसी बाधा की आशंका न करें. इस सौदे को अबाधित जारी रखने के मार्ग हैं. प्रतिबंध पुराने हो या नए, किसी भी तरह से हस्तक्षेप न होना चाहिए.

गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार जारी है. राजधानी कीव समेत कई इलाकों पर रूसी मिसाइल शहरों को तबाह कर रही है. खारकीव की लड़ाई भी तेज हो गई है. सड़कों पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच भीषण जंग छिड़ी है. रूसी टैंक व बख्तरबंद वाहनों से दोनों शहर थर्रा रहा है. हमले के बीच रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा है कि सेना यूक्रेन में अपने अभियान को तब तक जारी रखेगी, जब तक कि रूस अपने घोषित लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेता.

इधर, आज यानी बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करते हुए रूस पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगाए. उन्होंने कहा है कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा हैं, उन्हें पूरा सपोर्ट करते रहेंगे. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका सैन्य सहायता के अलावा सभी मदद करेगा. उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन की आलोचना करते हुए कहा कि, पुतिन को युद्ध के मैदान में लाभ हो सकता है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version