Russia Ukraine War: 8 महीने की जंग में कौन किस पर भारी? यूक्रेनी सेना का रूस की सीमा तक पहुंचने का दावा

यूक्रेन ने रूस के खिलाफ युद्ध में जवाबी कार्रवाई जारी रखते हुए दावा किया कि उसने एक के बाद एक गांवों को मुक्त कराया है और उसने एक क्षेत्र में आश्चर्यजनक कार्रवाई करते हुए हमलावरों को सीमा तक पीछे धकेल दिया.

By ArbindKumar Mishra | September 12, 2022 8:51 PM

यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच पिछले 200 दिनों से अधिक समय से युद्ध जारी है. लेकिन कुछ दिनों से ऐसी खबर आ रही है रूसी सेना यूक्रेन में कमजोर पड़ रही है. यूक्रेन का दावा है कि उसकी सेना ने रूसी सेना का मजबूती से न केवल सामना किया, बल्कि खारकीव से पीछे हटने के लिए मजबूर भी कर दिया. यूक्रेन ने नया दावा किया है कि उसकी सेना रूस की सीमा तक पहुंच चुकी है.

यूक्रेन का दावा एक के बाद एक गांव को कराया मुक्त

यूक्रेन ने रूस के खिलाफ युद्ध में जवाबी कार्रवाई जारी रखते हुए दावा किया कि उसने एक के बाद एक गांवों को मुक्त कराया है और उसने एक क्षेत्र में आश्चर्यजनक कार्रवाई करते हुए हमलावरों को सीमा तक पीछे धकेल दिया. पूर्वोत्तर खारकीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओले सिनीहुबोव ने कहा, कुछ क्षेत्रों में, हमारे रक्षक रूसी संघ के साथ लगती राज्य की सीमा तक पहुंच गए. मालूम हो हमले के पहले दिन 24 फरवरी को रूसी सैनिकों ने इस क्षेत्र में सीमा पार की थी.

Also Read: यूक्रेन से लौटे मेडिकल के छात्र अब दुनिया के किसी भी देश से कोर्स कर सकेंगे पूरा, एनएमसी ने दी अनुमति

वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस को ललकारा

खारकीव के मेयर इहोर तेरखोव ने टेलीग्राम पर लिखा, आप नायक हैं। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने खारकीव के लिए मुश्किल रात में शहर के जीवन को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए हरसंभव प्रयास किया. यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कहा कि उसके सैनिकों ने पिछले दिनों में 20 से अधिक बस्तियों को मुक्त कराया है. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस को एक बार फिर चुनौती देते हुए कहा, क्या आपको अभी भी लगता है कि आप हमें डरा सकते हैं, तोड़ सकते हैं, हमें मजबूर कर सकते हैं? क्या आप सच में कुछ समझ नहीं पाए? समझ में नहीं आता हम कौन हैं? हम किसके लिए खड़े हैं? हम किस बारे में बात कर रहे हैं ?

Next Article

Exit mobile version