Russia Ukraine War: यूक्रेन पर भयंकर बमबारी, रूस ने दागे सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल, कई इमारतें बनी खंडहर

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर बड़ा ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया है. रूसी अटैक में चार लोग मारे गए हैं. पिछले महीने कीव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत के बाद यह रूस का सबसे बड़ा हमला है. यूक्रेन की एक दूतावास की ओर से जारी फोटो में साफ दिख रहा है कि हमले के बाद पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया है.  

By Pritish Sahay | September 28, 2025 6:36 PM

Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध चरम पर है. रूसी फौज का यूक्रेन पर हमला लगातार जारी है. शनिवार रात यूक्रेन पर रूसी सेना ने मिसाइल और ड्रोन से बड़ा हमला बोला, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए. इस हमले में सबसे ज्यादा नुकसान राजधानी कीव में हुआ है. कतर स्थित यूक्रेनी दूतावास की ओर से एक्स पर किए गए पोस्ट के मुताबिक, ‘यूक्रेनियों के लिए आतंक की रात. रूस ने कीव, जापोरिज्जिया, ओडेसा, सूमी, चेर्कासी और मायकोलाइव पर बड़े पैमाने पर हमला किया. हमले में एक 12 साल की बच्ची समेत कम से कम 4 लोग मारे गए. दर्जनों लोग घायल हुए हैं.’ कीव शहर प्रशासन के प्रमुख ताइमुर तकाचेंको ने भी रविवार को सोशल मीडिया के जरिये हताहतों की संख्या की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि शहर भर के नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में 10 लोग घायल हो गए.

इस महीने का सबसे बड़ा हमला

सितंबर महीने में यह रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला है. बीते महीने कीव पर रूसी हवाई हमले में 21 लोगों की मौत हो गई थी. शनिवार को रूस सेना ने 500 से ज्यादा ड्रोन और 40 से ज्यादा मिसाइलों से यूक्रेन के कई इलाकों में हमला बोला. कतर स्थित यूक्रेनी दूतावास की ओर  जारी तस्वीरों में दिख रहा है कि कई इलाकों रूसी हमले से धुआं-धुआं हो गए हैं. कई इमारतें खंडहर में तब्दील हो गए हैं.  शहर के केंद्र के पास हुए विस्फोट से घना काला धुआं उठते देखा जा सकता था.

कई इमारतें खंडहर में तब्दील

कीव के महापौर विटाली क्लिट्स्को के मुताबिक, रात भर हुए हमलों में आवासीय इमारतों, नागरिक बुनियादी ढांचे, एक चिकित्सा सुविधा और एक किंडरगार्टन को भी निशाना बनाया गया. उन्होंने बताया कि राजधानी में 20 से ज्यादा जगहों पर नुकसान पहुंचा है. वहीं रूसी अधिकारियों ने हमलों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है.
 

रूस को ठहराना चाहिए जवाबदेह- यूक्रेन

यूक्रेनी दूतावास की ओर से किए गए पोस्ट में यह भी लिखा है कि रूस को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी कहा कि रूस लड़ाई को खत्म करने के मूड में नहीं है. वो लड़ाई और हत्याएं जारी रखना चाहता है. उन्होंने एक बार फिर दुनिया से रूस पर दबाव बनाने की अपील की है. रूस और यूक्रेन में तीन से ज्यादा साल से युद्ध जारी है.