रूसी हमलों के बीच NATO नेता करेंगे कीव का दौरा, दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू

रूसी हमलों के बीच नाटो के तीन सदस्य देशों के नेताओं के यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा करने की योजना है. इस बीच रूसी बलों ने मंगलवार को कीव के मध्य क्षेत्र के करीब हमले शुरू कर दिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2022 6:48 PM

रूसी हमलों के बीच नाटो (NATO) के तीन सदस्य देशों के नेताओं के यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा करने की योजना है. इस बीच रूसी बलों ने मंगलवार को कीव के मध्य क्षेत्र के करीब हमले शुरू कर दिए. यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक, रूसी बलों ने मध्य कीव के पास एक आ‍वासीय क्षेत्र पर गोले दागे. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई. बताया गया कि रूसी हमले में कम से कम एक व्यक्ति मारा गया. जबकि, 15 मंजिला आवासीय इमारत में निकासी अभियान प्रभावित होने से दर्जनों अन्य लोग वहां फंसे रहे.

रूसी बलों ने तेज किए हमले

यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक, रूसी हमले बेहद तीव्र थे, जिससे पैदा कंपन से उस सबवे स्टेशन का प्रवेश द्वार नष्ट हो गया. बताया गया कि इसका इस्तेमाल बम विस्फोटों से बचने के लिए आश्रय स्थल के रूप में किया जा रहा था. अधिकारियों ने सबवे स्टेशन के नष्ट द्वार की तस्वीरें साझा कीं और कहा कि संबंधित स्टेशन पर अब कोई भी ट्रेन नहीं रुकेगी.

कीव जाएंगे यूरोपीय संघ के नेता

उधर, पोलैंड, चेक गणराज्य और स्लोवाकिया के नेता यूक्रेन के प्रति समर्थन दर्शाने के यूरोपीय संघ (EU) के एक अभियान के तहत मंगलवार को कीव का दौरा करेंगे. चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला ने ट्वीट कर कहा कि दौरे का मकसद यूक्रेन और उसकी आजादी को लेकर यूरोपीय संघ का स्पष्ट समर्थन जताना है. स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री जेनेज जाना, पोलैंड के प्रधानमंत्री मैत्यूज मोरावेकी और देश में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख एवं सुरक्षा मामलों के उप-प्रधानमंत्री जरोसला केजिंस्की भी फियाला के साथ कीव जाएंगे.

रूसी आक्रमण का 21वां दिन

इस बीच, यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के 21वें दिन दोनों देशों के मध्यस्थों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बातचीत होनी है. उधर, बंदरगाह शहर मारियुपोल से 160 यात्री कारों का एक काफिला मंगलवार को निर्धारित निकासी मार्ग के रास्ते बाहर निकला, जिससे आने वाले दिनों में और नागरिकों के वहां से बाहर निकलने की उम्मीद जगी है.

Next Article

Exit mobile version