रूस का ‘कयामत हथियार’ तैयार! समंदर से उठेगा परमाणु ड्रोन, मिटा सकता है पूरा देश
Russia Launches Khabarovsk Nuclear Submarine: रूस ने लॉन्च की नई परमाणु पनडुब्बी Khabarovsk, जो ले जाएगी ‘कयामत वाला’ Poseidon ड्रोन. बताया जा रहा है कि यह पूरा देश मिटाने की क्षमता रखता है. पुतिन बोले कि समंदर की गहराई से भी अब रूस करेगा सुरक्षा. जानिए इस ‘डूम्सडे मिसाइल’ की पूरी कहानी के बारे में.
Russia Launches Khabarovsk Nuclear Submarine: रात को समुंदर की गहराई में कुछ चल रहा है, और उसी गहराई से एक ऐसा हथियार उठ सकता है जो तटीय शहरों के लिए खतरनाक हो सकता है. रूस ने हाल ही में Khabarovsk (खाबरोवस्क) नाम की एक नई परमाणु पनडुब्बी लॉन्च की है, जिसे खास तौर पर Poseidon नाम के पानी के अंदर चलने वाले परमाणु ड्रोन ले जाने के लिए बनाया गया है. यह खबर रॉयटर्स ने पहले दी थी, और रूसी मीडिया-अधिकारियों के बयान भी प्रकाशित हुए हैं. अब सवाल सिर्फ तकनीक का नहीं यह एक संदेश भी है कि रूस समुद्र के अन्दर अपनी ताकत बढ़ा रहा है.
Russia Launches Khabarovsk Nuclear Submarine: लॉन्च कहां और किसने देखा
सेवमाश शिपयार्ड, सेवेरॉद्वीन्स्क में Khabarovsk (खाबरोवस्क) को औपचारिक रूप से उतारा गया. इस मौके पर रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव, नेवी चीफ एडमिरल अलेक्जेंडर मोइसेव और शिपबिल्डिंग के बड़े अधिकारी मौजूद थे. बेलौसोव ने टीवी पर कहा कि यह रूस के लिए महत्वपूर्ण दिन है और यह पनडुब्बी देश की समुद्री ताकत को मजबूत करेगी. यह पनडुब्बी किस लिए बनी है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार Khabarovsk को आधुनिक अंडरवॉटर हथियारों और रोबोटिक सिस्टम लेकर चलने के लिए बनाया गया है. इसे Rubin Central Design Bureau of Marine Engineering ने डिजाइन किया है.
⚡️ Russia launches NUCLEAR submarine Khabarovsk
— RT (@RT_com) November 1, 2025
Modern armaments, ROBOTIC systems onboard — designed to carry Poseidon nuclear underwater system
It’ll ENSURE security of Russia’s maritime borders — Defense Minister Belousov
Russia’s already MASSIVE fleet grows again pic.twitter.com/J7mSR2prma
पानी के नीचे का ड्रोन क्या है?
Poseidon एक अंडरवाटर ड्रोन है जिसे रूस ने परमाणु शक्ति के साथ जोड़ा है. रूसी अधिकारियों ने इसे बेहद खतरनाक बताया है कि कुछ ने इसे “कयामत वाला मिसाइल” भी कहा है. रूस का दावा है कि यह ड्रोन तटीय इलाकों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. बिजनेस अखबार Kommersant के मुताबिक Khabarovsk-क्लास की पनडुब्बियां Poseidon सिस्टम की मुख्य कैरियर बनेंगी. यानी ये पनडुब्बियां खास तौर पर ऐसे ड्रोन लेकर विश्वसनीय दूरी तय कर सकती हैं.
रूस ने पिछले हफ्ते कहा कि Poseidon का सफल परीक्षण हुआ है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि ड्रोन को एक “मदर सबमरीन” से लॉन्च किया गया और इसमें एक छोटा परमाणु रिएक्टर है जो पारंपरिक रणनीतिक पनडुब्बियों के रिएक्टर से छोटा बताया गया.
मिटा सकता है तटीय देशों को
रूस के सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने Poseidon को ‘डूम्सडे मिसाइल’ कहा. संसद की रक्षा समिति के अध्यक्ष आंद्रेई कार्तपोलोव ने भी इसे बेहद विनाशकारी बताया और कहा कि यह तटीय देशों को मिटा सकता है. परन्तु बाहरी विशेषज्ञ इन दावों पर सवाल उठा रहे हैं और कहते हैं कि इसकी रेंज और विनाशकारी क्षमता को लेकर संदेह है.
ये भी पढ़ें:
