रूस में स्वास्थ्य मंत्रालय 12-17 साल के बच्चों के लिए स्पुतनिक COVID वैक्सीन का करेगा रजिस्ट्रेशन

Sputnik COVID Vaccine रूस में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज से 12 से 17 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 के रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-5 का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है. वैक्सीन के निर्माताओं ने इसकी जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2021 7:33 PM

Sputnik COVID Vaccine रूस में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज से 12 से 17 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 के रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-5 का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है. वैक्सीन के निर्माताओं ने इसकी जानकारी दी है.

रूस में निर्मित कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक-5 (Sputnik-5 Vaccine) को कोरोना वायरस के सभी वेरिएंट्स से सुरक्षा दिलाने में कारगर बताया जा रहा है. गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक एलेक्जेंडर गट्सिंबर्ग ने बीते दिनों इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने यह भी बताया कि यह नए प्रकार के डेल्टा स्ट्रेन के खिलाफ भी कारगर है.

बता दें कि भारतीय बाजार में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक काफी धूम-धाम से आई थी और भारत के लोगों में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक को लेकर काफी दिलचस्पी थी. कई भारतीय स्पुतनिक वैक्सीन लेने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, कुछ लाख खुराक भेजने के बाद भारत में स्पुतनिक वैक्सीन का आना बंद हो गया.

स्पुतनिक वैक्सीन की दूसरी खुराक के अनुमानित उत्पादन की तुलना में धीमी, भारी कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकताएं, डब्ल्यूएचओ की मंजूरी लंबित, रूस में बढ़ते कोविड-19 मामले और निजी अस्पतालों में कम मांग ने भारत में रूसी वैक्सीन की वापसी पर मुहर लगा दिया गया.

Also Read: पंजाबी यूनिवर्सिटी को बड़ी राहत, सरकार ने 150 करोड़ के लोन को टेक ओवर किया, सीएम बोले- हम बनाएंगे नया पंजाब