ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर आयी नारायणमूर्ति की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

दामाद के प्रधानमंत्री बनने पर इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति ने कहा, हमें उनपर गर्व है. उनकी सफलता की कामना करता हूं. ऋषि को बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने आगे कहा, हमें पूरा विश्वास है कि यूनाइटेड किंगडम के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.

By ArbindKumar Mishra | October 25, 2022 7:29 PM

भारतीय मूल के ऋषि सुनक यूके के नये प्रधानमंत्री बन गये हैं. ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने सुनक को पीएम नियुक्त किया. सुनक को दिवाली के दिन कंजर्वेटिव पार्टी ने निर्विरोध अपना नया नेता चुना. इधर प्रधानमंत्री बनते हुए सुनक के ससुर और इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की पहली प्रतिक्रिया भी आ गयी है.

दामाद के पीएम बनने पर नारायण मूर्ति ने कहा- हमें उन पर गर्व

दामाद के प्रधानमंत्री बनने पर इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति ने कहा, हमें उनपर गर्व है. उनकी सफलता की कामना करता हूं. ऋषि को बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने आगे कहा, हमें पूरा विश्वास है कि यूनाइटेड किंगडम के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. मालूम हो नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से सुनक की शादी हुई है.

Also Read: ऋषि सुनक की अक्षता मूर्ति से पहली मुलाकात यहां हुई, 2009 में शादी, ससुर ने कहा- हमें उन पर गर्व

ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश

ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने सुबह 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपनी अंतिम कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की और उसके बाद उन्होंने महाराजा को औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप दिया.

ब्रिटेन के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक

ऋषि सुनक ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बने हैं. सुनक इस पद को संभालते ही एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. दरअसल ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं.

सुनक बोले- गंभीर संकट का सामना कर रहा ब्रिटेन

महाराजा से मुलाकात के बाद ऋषि सुनक ने कहा कि उन्होंने नयी सरकार बनाने के लिए महाराजा चार्ल्स तृतीय के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा, हमारा देश रूस-यूक्रेन युद्ध व महामारी के कारण गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है… कुछ गलतियां हुई थीं और उन्हें दुरुस्त करने के लिए उन्हें चुना गया है और गलतियों को ठीक करने का काम तुरंत शुरू हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version