Quad Meeting: इस कारण से रद्द हुई क्वाड देशों की बैठक, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ऑस्ट्रेलिया का दौरा

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिडनी में क्वाड नेताओं की बैठक रद्द होने के बावजूद अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे और वह उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.

By ArbindKumar Mishra | May 18, 2023 9:57 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा को स्थगित करने के बाद प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 24 मई को सिडनी में होने वाली क्वाड नेताओं की बैठक को रद्द कर दिया है. इधर क्वाड बैठक रद्द होने के बाद बावजूद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ऑस्ट्रेलियाई दौरा जारी रखेंगे.

पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिडनी में क्वाड नेताओं की बैठक रद्द होने के बावजूद अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे और वह उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द करने के बाद क्वाड नेताओं की बैठक स्थगित

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश को गंभीर आर्थिक संकट से बचाने पर ध्यान केंद्रित करने के मकसद से अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा को स्थगित कर दिया है और इसलिए सिडनी में प्रस्तावित क्वाड देशों के नेताओं की बैठक रद्द कर दी गई है.

Also Read: दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका पर गहराया ऋण संकट, जो बाइडेन का G7 एशिया दौरा रद्द

क्वाड बैठक में इन दिग्गज नेताओं को होना था शामिल

क्वाड की बैठक में अल्बनीज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को शामिल होना था.

अल्बनीज ने पीएम मोदी की यात्रा को लेकर क्या कहा

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने ब्रिस्बेन में ‘एबीसी रेडियो’ से कहा, प्रधानमंत्री मोदी मेरे साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए अगले सप्ताह यहां आयेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व्यापारिक बैठकें भी करेंगे और सिडनी में ओलंपिक स्थल होमबश में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने कहा, मैं सिडनी में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं.

अमेरिका पर मंडराया ऋण संकट

अमेरिका पर इन दिनों ऋण संकट मंडराने लगा है. इतिहास में पहली बार अमेरिकी ऋण अदायगी में चूक को रोकने के लिए बाइडन विपक्षी दल रिपब्लिकन पार्टी से इस मुद्दे पर चर्चा करने वाले हैं और उन्होंने अनिश्चितता एवं गंभीर व्यापक बातचीत का हवाला देते हुए अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा रद्द करने का फैसला किया है.

Next Article

Exit mobile version