LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

Sri Lanka crisis : विदेश भागने की फिराक में थे गोटबाया के छोटे भाई, एयरपोर्ट पर विरोध के बाद बैरंग लौटे

सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे विद्रोहियों के डर से राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के छोटे भाई बासिल राजपक्षे देश छोड़कर भाग जाना चाहते थे, लेकिन एयरपोर्ट कर्मचारियों के भारी विरोध के बाद उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 10:16 AM

कोलंबो : श्रीलंका में बढ़ती महंगाई की वजह से पैदा हुए आर्थिक-राजनीतिक संकट के बीच आम अवाम का विरोध-प्रदर्शन जारी है. यहां तक कि जनता के विद्रोह की वजह से राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने बुधवार को अपने पद इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. इस बीच, खबर यह भी है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के छोटे भाई बासिल राजपक्षे विदेश भागने की फिराक में जुटे थे. एयरपोर्ट कर्मचारियों के भारी विरोध के बाद उन्हें फौरन उल्टे पांव लौटना पड़ा.

विद्रोहियों के डर से देश छोड़ना चाहते थे बासिल राजपक्षे

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे विद्रोहियों के डर से राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के छोटे भाई बासिल राजपक्षे देश छोड़कर भाग जाना चाहते थे, लेकिन एयरपोर्ट कर्मचारियों के भारी विरोध के बाद उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार, बासिल राजपक्षे कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जैसे ही पहुंचे, उसी समय एयरपोर्ट के इमीग्रेशन स्टाफ और यूनियन ने बीती रात कामकाज बंद कर दिया और वे उनका विरोध करने लगे. कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी भी की. बासिल राजपक्षे सिल्क रूट का इस्तेमाल करके श्रीलंका से बाहर जाना चाहते थे.

एंटोनियो गुतारेस ने नई सरकार के गठन किया आह्वान

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस श्रीलंका के घटनाक्रम पर करीब से नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने सभी पक्षों से बातचीत में शामिल होने का आह्वान किया है, ताकि नयी सरकार गठित हो सके और देश के आर्थिक संकट का स्थायी हल निकाला जा सके. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि महासचिव श्रीलंका के घटनाक्रम पर लगातार नजर रख रहे हैं और वह मुसीबत में घिरे श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने सभी पक्षों से नई सरकार सुनिश्चित करने और आर्थिक संकट का स्थायी हल खोजने के लिए बातचीत में शामिल होने का आह्वान किया है.

Also Read: Sri Lanka Crisis: श्रीलंका अगले हफ्ते नये राष्ट्रपति का चुनाव करेगा, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने दी ये सलाह
सेना ने प्रदर्शनकारियों को सीधे गोली मारने के दावे को किया खारिज

उधर, श्रीलंका की सेना ने इस दावे को खारिज किया है कि उसने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास में घुसने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सीधे गोली चलाई. सरकार विरोधी हजारों प्रदर्शनकारी शनिवार को अवरोधकों को तोड़कर राष्ट्रपति राजपक्षे के आधिकारिक आवास में घुस गए थे. वे श्रीलंका में अब तक के सबसे भीषण आर्थिक संकट के चलते राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. सेना ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश के तहत आंसू गैस के गोले छोड़े थे, पानी की बौछार की थी और गोलियां भी चलाई थीं. बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सुरक्षाबल प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति आवास में घुसने से कुछ समय पहले गोली चलाते नजर आए.

Next Article

Exit mobile version