इमरान खान की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस, जमान पार्क वाले घर में छुपे छह आतंकवादी गिरफ्तार

सीसीपीओ बिलाल सद्दीक काम्याना का कहना है कि इमरान खान के घर से गिरफ्तार किए गए छह आतंकवादियों में से चार अस्करी टावर पर किए गए हमले में शामिल थे, जबकि इनमें से दो आतंकी लाहौर में कोर कमांडर हाउस (जिन्ना हाउस) में तोड़फोड़ करने में शामिल थे.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2023 7:03 PM

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की तलाशी में पंजाब पुलिस तेजी से जुट गई है. पाकिस्तानी खबरिया चैनल जियो न्यूज ने खबर दी है कि पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के जमान पार्क आवास की तलाशी के लिए वारंट हासिल किया है. पुलिस का दावा कि उसने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर स्थित जमान पार्क आवास से छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.

जमान पार्क वाले घर से छह आतंकी अरेस्ट

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान की तलाशी के लिए पंजाब पुलिस की ओर से सर्च वारंट जारी करने वाली यह खबर तब आई है, जब लाहौर कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) बिलाल सद्दीक काम्याना की ओर से दावा किया था कि इमरान खान के जमान पार्क आवास से भागने का प्रयास करते हुए कम से कम छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. सीसीपीओ बिलाल सद्दीक काम्याना का कहना है कि इमरान खान के घर से गिरफ्तार किए गए छह आतंकवादियों में से चार अस्करी टावर पर किए गए हमले में शामिल थे, जबकि इनमें से दो आतंकी लाहौर में कोर कमांडर हाउस (जिन्ना हाउस) में तोड़फोड़ करने में शामिल थे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, इमरान खान के घर से गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की संख्या 14 हो गई है.

पंजाब सरकार का दावा : घर में घुसे हैं 30-40 आतंकवादी

इससे पहले, बुधवार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने दावा किया था कि इमरान खान के घर के अंदर करीब 30-40 आतंकवादी छुपे हुए हैं. इन आतंकवादियों को सौंपने या फिर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पंजाब सरकार ने इमरान खान को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. इसके बाद गुरुवार को पंजाब सरकार के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि इमरान खान के लाहौर स्थित जमान पार्क आवास से भाग रहे आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने यह भी दावा किया था कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान पहले ही हो चुकी है. वे नौ मई को लाहौर में कोर कमांडर हाउस पर किए गए कथित हमले में शामिल थे.

तलाशी से पहले पीटीआई चीफ से बात करेगी टीम

टेलीविजन चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब सरकार ने जमान पार्क में तलाशी अभियान चलाने से पहले पीटीआई प्रमुख से बातचीत करने के लिए एक टीम को भेजने का फैसला किया है. इस बीच, इमरान खान के आवास की तलाशी के लिए शुक्रवार की नमाज के बाद लाहौर कमिश्नर मोहम्मद अली रंधावाव की अगुवाई में बातचीत करने वाली टीम को आज जमान पार्क पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने कहा कि पीटीआई प्रमुख से बातचीत करने वाली टीम का नेतृत्व लाहौर के कमिश्नर करेंगे. उन्होंने कहा कि यह टीम इमरान खान के समय एक समय निर्धारित करेगी और फिर कैमरों की मौजूदगी में उनके घर की तलाशी ली जाएगी. उन्होंने कहा कि करीब 400 पुलिस के जवान जमान पार्क वाले घर में छुपे आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए जाएंगे.

Also Read: पाकिस्तान: इमरान खान के घर को पुलिस ने घेरा, संदिग्धों को सौंपने की समय सीमा खत्म

हमें झुकाने के लिए पैदा किया जा रहा है खौफ : इमरान खान

इस बीच, पीटीआई के प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकार की ओर से आतंकियों के नाम पर उनके समर्थकों पर की जा रही अभूतपूर्व कार्रवाई को लेकर चिंता जाहिर की है. इमरान खान ने ट्वीट किया है कि आतंकवाद की आड़ में पीटीआई समर्थकों के साथ की जा रही कार्रवाई परवेज मुशर्रफ के शासनकाल में मार्शल लॉ के दौरान भी नहीं देखी गई थी. यह उनकी मानसिकता है कि वे हम पाकिस्तानियों को भेड़ों के झुंड की तरह समझते हैं और अपनी ताकत का नंगा प्रदर्शन करते हुए हमें झुकाने के लहए हमारे अंदर खौफ पैदा कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version