Petrol Price Hike In Pakistan: पाकिस्तान में फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, 234 रुपये प्रति लीटर हुआ तेल

Pakistan Petrol Hike: पाकिस्तान में एक बार फिर से पेट्रोल के दोमों में बढ़ोतरी हुई है. यहां एक दिन में पेट्रोल पर 24 रुपये बढ़ाए गए हैं. जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 233.89 रुपये पहुंच गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2022 10:14 AM

Pakistan Petrol Hike: पाकिस्तान में महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है. पड़ोसी देश में एक बार फिर से पेट्रोल के दामों में 24 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 233.89 रुपये पहुंच गई है. बता दें कि पिछले 20 दिनों में तीसरी बार तेल की कीमतों में इजाफा किया गया है. पाकिस्तान के संघीय वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने बुधवार को कहा कि सरकार अब पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी वहन करने की स्थिति में नहीं है. जिसके बाद उन्होंने पेट्रोल की कीमतों में 24.03 रुपये की वृद्धि की घोषणा की.

पाक में 24 रुपये बढ़े पेट्रोल के दाम

मिफ्ताह इस्माइल ने कहा कि 16 जून से पेट्रोल 233.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 263.31 रुपये प्रति लीटर बिकेगा. वहीं मिट्टी का तेल 211.43 रुपये और हल्के डीजल तेल की कीमत 207.47 रुपये होगी. प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत में, मिफ्ता ने पिछली इमरान सरकार की नीतियों की आलोचना की. उन्होंने कहा, “पिछली सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को खराब कर दिया.”

इमरान सरकार की नीतियों पर बरसे मिफ्ताह

मिफ्ताह ने कहा कि पूर्व पीएम इमरान खान ने जानबूझकर सब्सिडी देकर पेट्रोल की कीमतों में कमी की और मौजूदा सरकार उन फैसलों का खामियाजा भुगत रही है. मिफ्ताह के मुताबिक पाकिस्तान को एक लीटर पेट्रोल पर 24.03 रुपये, डीजल पर 59.16 रुपये, मिट्टी के तेल पर 39.49 रुपये और हल्के डीजल तेल पर 39.16 रुपये का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि मई में यह घाटा 120 अरब रुपये से अधिक हो गया है, जो कि नागरिक सरकार के खर्च से तीन गुना अधिक है, लगभग 4 करोड़ रुपये है.

Also Read: राहुल गांधी से ED पूछताछ के बाद कांग्रेस सांसदों की बैठक आज, स्पीकर ओम बिरला से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version