वाह रे पाकिस्तानी, जापान जाने के लिए बनाई फर्जी फुटबॉल टीम, एयरपोर्ट पर फूट गया भांडा
Pakistan Fake Football Team: पाकिस्तान कुछ ऐसा कर जाता है, जिससे उसकी दुनिया भर में बेइज्जती होती रहती है. एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें एक पाकिस्तानी फुटबॉल टीम जापान पहुंची थी. लेकिन एयरपोर्ट में ही पूरी टीम को गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल पूरी टीम ही फर्जी थी.
Pakistan Fake Football Team: पाकिस्तानी फर्जी फुटबॉल टीम बनाकर जापान में घुसने की कोशिश में थे. लेकिन पुलिसकर्मियों को उनपर शक हुई. पूरी फुटबॉल टीम को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने लगी. पूछताछ में पता चला कि जापान में घुसने के लिए फर्जी फुटबॉल टीम बनाई गई थी. जांच के बाद इसकी जानकारी पाकिस्तान की जांच एजेंसी एफआईए को दी गई और फर्जी फुटबॉल टीम को पाकिस्तान डिपोर्ट कर दी गई.
मानव तस्करी से जुड़ा है मामला
जापान सरकार ने इस मामले में पाकिस्तान को चेतावनी भी दी है. जिसमें बताया गया कि फर्जी दस्तावेज के जरिए फर्जी फुटबॉल टीम बनाकर जापान में घुसने की कोशिश की गई. यह पूरा मामला मानव तस्करी का है. तस्करों ने जापान भेजने के नाम पर प्रत्येक आदमी से 40 लाख रुपये वसूले गए.
तस्कर ने गोल्डन फुटबॉल ट्रॉयल नाम से फर्जी फुटबॉल टीम बनाई थी
पाकिस्तानी जांच एजेंसी एफआईए ने इस मामले में एक तस्कर मलिक वकास को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला की उसने गोल्डन फुटबॉल ट्रायल नाम से एक फुटबॉल टीम बनाई थी. जिसके जरिए वो लोगों को जापान भेजता था.
