Pakistan: कार से टक्कर के बाद बस गहरी खाई में गिरी, सड़क दुर्घटना में 30 लोगों की मौत

बचावकर्मियों को अंधेरे के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया है. सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ के अनुसार, प्रधानमंत्री शरीफ ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जतायी है और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

By Aditya kumar | February 8, 2023 8:06 AM

Pakistan: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को कार से टक्कर के बाद एक बस गहरी खाई में गिर गयी. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं. दुर्घटना गिलगित बाल्टिस्तान इलाके के दिआमीर क्षेत्र में शतियाल चौक के पास हुई. पुलिस ने बताया कि गिलगिट से रावलपिंडी जा रही एक तेज रफ्तार बस की चौक के पास कार से टक्कर हो गयी और दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया

उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों को अंधेरे के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया है. सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ के अनुसार, प्रधानमंत्री शरीफ ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जतायी है और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने अधिकारियों को घायल का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया है.

यात्री डिब्बे के खड्ड में गिर जाने से 41 लोगों की मौत

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, खालिद खुर्शीद ने प्रशासन और सभी संबंधित विभागों को दुर्घटना स्थल से घायलों को निकालने और उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया. उन्होंने आपातकालीन प्रतिक्रिया के बेहतर समन्वय और निगरानी के लिए एक विशेष नियंत्रण कक्ष बनाने के निर्देश जारी किए. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, 29 जनवरी को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक यात्री डिब्बे के खड्ड में गिर जाने से 41 लोगों की मौत हो गई थी. घटना बलूचिस्तान के लासबेला जिले की है.

Also Read: Pakistan ने Wikipedia वेबसाइट को किया अनब्लॉक, ईशनिंदा कंटेंट के आरोप में लगाया था प्रतिबंध
48 यात्रियों को ले जाने वाला वाहन क्वेटा से जा रहा था कराची

लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने कहा कि डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, 48 यात्रियों को ले जाने वाला वाहन क्वेटा से कराची जा रहा था. उन्होंने कहा कि वाहन लसबेला के पास एक पुल के खंभे से टकरा गया और बाद में खड्ड में गिर गया और उसमें आग लग गई. डॉन ने हमजा अंजुम के हवाले से कहा, “तेज गति के कारण, लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय कोच एक पुल के खंभे से टकरा गया. वाहन बाद में खाई में जा गिरा और फिर उसमें आग लग गई.”

Next Article

Exit mobile version