पाक सांसद ने खोली अपने ही देश की पोल! मुनीर पर भड़के ‘मौलाना डीजल’, बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर क्यों है एतराज?

Pakistan-Afghanistan Tension: पाकिस्तानी सीनियर नेता मौलाना फजलुर रहमान ने अफगानिस्तान पर हमलों को लेकर अपनी ही सरकार और सेना की आलोचना की. उन्होंने पाकिस्तान के दोहरे रवैये को बेनकाब करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण दिया और सवाल उठाया कि जब इस्लामाबाद अफगानिस्तान में अपने ऑपरेशन्स को सही ठहराता है, तो वह भारत की जवाबी कार्रवाई पर आपत्ति क्यों जताता है.

By Govind Jee | December 23, 2025 7:18 PM

Pakistan-Afghanistan Tension: पाकिस्तान की राजनीति में कम ही ऐसा होता है, जब कोई बड़ा नेता खुलकर अपनी ही सरकार और सेना पर सवाल खड़े करे. लेकिन इस बार ये काम किया है पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य और जमीअत उलमा-ए-इस्लाम (एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने. उन्होंने अफगानिस्तान के मुद्दे पर पाकिस्तान की नीति को गलत बताया और सीधे-सीधे कहा कि अगर पाकिस्तान अफगानिस्तान में हमला सही ठहरा सकता है, तो भारत भी पाकिस्तान में की गई कार्रवाई को सही कह सकता है. मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते रखने चाहिए, लेकिन सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर जरूरत से ज्यादा आक्रामक रवैया अपना रहे हैं. उनका कहना है कि अफगानिस्तान के साथ टकराव से हालात और बिगड़ रहे हैं, न कि सुधर रहे हैं.

Pakistan-Afghanistan Tension in Hindi: पाकिस्तान-अफगानिस्तान दोनों देशों में बने हुए हैं तनाव

बीते कुछ समय से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में हवाई हमले किए हैं और दावा किया है कि ये हमले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी के खिलाफ थे. दूसरी तरफ अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के लड़ाकों ने पाकिस्तान की सीमा पर मौजूद सैनिकों और चौकियों को निशाना बनाया है. कराची के ल्यारी इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान मौलाना फजलुर रहमान, जिन्हें ‘मौलाना डीजल’ के नाम से भी जाना जाता है, ने इस पूरे मुद्दे पर खुलकर बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसीम मुनीर दोनों को निशाने पर लिया और कहा कि पाकिस्तान की नीति में साफ-साफ दोहरापन दिख रहा है. (Maulana Fazlur Rehman Exposes Munir Hypocrisy in Hindi)

‘जो हम अफगानिस्तान में कर रहे, वही भारत ने किया’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मौलाना फजलुर रहमान ने सीधा सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान यह कहता है कि उसने अफगानिस्तान में अपने दुश्मनों पर हमला किया और इसे सही ठहराता है, तो भारत भी यही कह सकता है कि उसने बहावलपुर, मुरिदके और कश्मीर हमले से जुड़े आतंकी ठिकानों पर हमला किया. उन्होंने साफ कहा कि फिर पाकिस्तान भारत पर आपत्ति कैसे कर सकता है, जब खुद वही नीति वह अफगानिस्तान के खिलाफ अपना रहा है.

मौलाना फजलुर रहमान ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान जिस बात के लिए भारत को दोषी ठहराता है, वही काम वह खुद कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान पर हमले को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई बताता है, लेकिन भारत की ऐसी ही कार्रवाई को युद्ध करार देता है.

टीटीपी और पाकिस्तान का तर्क

पाकिस्तान का कहना है कि टीटीपी लगातार उसके सैनिकों पर हमले कर रहा है और अफगानिस्तान में तालिबान सरकार उसे पनाह दे रही है. टीटीपी ने साल 2022 में पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्षविराम खत्म कर दिया था, जिसके बाद से हमले तेज हो गए हैं. इसी को आधार बनाकर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में सैन्य कार्रवाई की.

पाहलगाम हमला और भारत की जवाबी कार्रवाई

यह पूरा घटनाक्रम उस समय हुआ, जब भारत ने भी आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे. 22 अप्रैल को कश्मीर के पाहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली थी. इसके बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान तथा पीओके में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया. भारत ने साफ कहा कि उसने किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया, बल्कि सिर्फ आतंकियों के अड्डों पर कार्रवाई की. वहीं पाकिस्तान ने इसे युद्ध जैसी कार्रवाई बताया और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ आवाज उठाई. (Operation Sindoor in Hindi)

ये भी पढ़ें:

झूठ बोला और 4 अरब डॉलर के हथियार बेच आए मुनीर, जिस देश पर लगा है UN सैंक्शन उसके साथ सौदे में क्या-क्या?

यूनुस को अपनों से मिला अल्टीमेटम, कातिलों को जल्द ढूंढो, वरना सरकार गिरा देंगे