‘नमस्ते दुबई’… और पूरा पंडाल झूम उठा! यूएई की विदेश राज्य मंत्री ने हिंदी में बोलकर जीता हिंदुस्तानियों का दिल

Noura Al Kaabi Namaste Dubai: यूएई की विदेश राज्य मंत्री नूरा अल काबी ने दुबई में ‘Emirates Loves India’ कार्यक्रम में हिंदी बोलकर दर्शकों का दिल जीत लिया. भारत-यूएई की सदियों पुरानी दोस्ती, सांस्कृतिक जुड़ाव और भारतीय समुदाय की अहम भूमिका पर उन्होंने जोर दिया. उनका ‘नमस्ते दुबई’ पल सबसे यादगार रहा.

By Govind Jee | October 27, 2025 2:08 PM

Noura Al Kaabi Namaste Dubai: दुबई के जबील पार्क में ‘Emirates Loves India’ कार्यक्रम चल रहा था. हजारों की भीड़, स्टेज पर यूएई की विदेश राज्य मंत्री नूरा अल काबी. और जैसे ही उन्होंने माइक पर कहा, “नमस्ते! आज आपके साथ यहां होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है.” पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा. भारतीयों ने सोचा भी नहीं था कि यूएई की मंत्री उन्हें हिंदी में यूं अभिवादन करेंगी. उस पल ने कार्यक्रम की शुरुआत को यादगार बना दिया.

Noura Al Kaabi Namaste Dubai: फोन पर सीखा हिंदी बोलना

भाषण के बाद अल काबी ने गल्फ न्यूज से बातचीत में बताया कि यह सब पहले से प्लान था. वह फोन पर अपने सहयोगियों के साथ बार-बार हिंदी लाइन का अभ्यास कर रही थीं. मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे सिखाया ‘तुम कैसे हो? हम तुमसे प्यार करते हैं!’” उनका यह छोटा-सा हिंदी प्रयास भीड़ को बेहद अपना-सा लगा और माहौल में खास अपनापन भर गया.

बॉलीवुड की फैन

अल काबी का भारत के प्रति प्यार नया नहीं है. उन्होंने बताया कि मैं बॉलीवुड फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हूं. इसलिए शब्द दोहराना और उनका उच्चारण करना मेरे लिए आसान है. गाने सुने, इंडियन खाना खाया और इतने समृद्ध भारतीय समुदाय से हमेशा जुड़ाव रहा. हालांकि, उन्होंने एक अफसोस भी जताया कि काश मैं हिंदी फ्लुएंट बोल पाती. लेकिन उनका छोटा-सा ‘नमस्ते’ ही लोगों के दिल जीतने के लिए काफी था.

सदियों पुराना विश्वास और दोस्ती

अपने संबोधन में उन्होंने भारत और यूएई के रिश्ते की गहराई और इतिहास को भी याद किया. अल काबी ने कहा, “यह रिश्ता बहुत खास और ऐतिहासिक है. हम सदियों से चली आ रही दोस्ती का जश्न मना रहे हैं. यह रिश्ते की नींव विश्वास, सम्मान और साझा सपनों पर आधारित है.” उन्होंने बताया कि पीढ़ियों से खाड़ी क्षेत्र और भारतीय उपमहाद्वीप के बीच व्यापारी, शिल्पकार और सपने लेकर चलने वाले लोग सिर्फ सामान ही नहीं, विचार, परंपराएं और उम्मीदें भी लाते रहे हैं. इसी आदान-प्रदान ने दोनों देशों की संस्कृति में एक जैसी धड़कन पैदा की है, जो आज भी महसूस होती है.

यूएई की तरक्की में भारतीयों का योगदान

अल काबी ने स्पष्ट तौर पर भारतीय समुदाय की मेहनत और भूमिका को सलाम किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक, कला हर क्षेत्र में भारतीयों ने समर्पण दिखाते हुए यूएई की प्रगति में बड़ा योगदान दिया है. इसके साथ उन्होंने गर्व से कहा कि भारतीय समुदाय सिर्फ हमारी कहानी का हिस्सा नहीं है. उन्होंने हमारे इतिहास के कुछ सबसे प्रेरक अध्याय लिखने में मदद की है.

ये भी पढ़ें:

अमेरिकी तटों पर दिखे रहस्यमयी UFO! रिटायर्ड नौसेना अधिकारी की चेतावनी, कहा- यह दुनिया बदल सकती है

दुनिया के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में न्यूयॉर्क का दबदबा, दिल्ली-मुंबई की रैंक देख रह जाएंगे हैरान, पाकिस्तान दूर-दूर तक नहीं