जापान में गूंजा इमरजेंसी अलर्ट! नॉर्थ कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, एशिया में बढ़ा तनाव
North Korea Ballistic Missile Launch: उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिससे जापान में इमरजेंसी अलर्ट जारी हो गया. जापान और दक्षिण कोरिया ने इस लॉन्च की पुष्टि की है. इस कदम को पार्टी कांग्रेस और चीन और दक्षिण कोरिया के बीच होने वाली बैठक से पहले क्षेत्रीय तनाव बढ़ाने वाला माना जा रहा है.
North Korea Ballistic Missile Launch: पूर्वी एशिया में माहौल एक बार फिर गरमा गया है. नॉर्थ कोरिया ने शनिवार को ऐसा कदम उठाया, जिससे जापान में सायरन बज उठे और लोगों की धड़कनें तेज हो गईं. नॉर्थ कोरिया की ओर से एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल समुद्र की ओर दागी गई, जिसके बाद जापान में तुरंत आपातकालीन चेतावनी सिस्टम चालू कर दिया गया. इससे पूरे इलाके में डर और चिंता का माहौल बन गया.
जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि नॉर्थ कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है. मामले की जानकारी जुटाई जा रही है. सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मिसाइल किस दिशा में गई, कितनी दूरी तक गई, या फिर जापान के समुद्री क्षेत्र में गिरी या नहीं.
North Korea Ballistic Missile Launch in Hindi: जनता से सतर्क रहने की अपील
जापानी अधिकारियों के अनुसार, सरकार हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है और रक्षा बलों के साथ लगातार संपर्क में है. अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से भी जानकारी साझा की जा रही है ताकि किसी भी खतरे का सही आकलन किया जा सके. फिलहाल किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लोगों से कहा गया है कि वे सतर्क रहें और सरकारी अपडेट पर नजर बनाए रखें. यह मिसाइल लॉन्च ऐसे समय पर हुआ है, जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग की मेज़बानी करने वाले हैं. जानकारों के मुताबिक, ऐसे मौके पर मिसाइल टेस्ट होना क्षेत्रीय राजनीति और सुरक्षा के लिए गंभीर संकेत माना जा रहा है. (North Korea Ballistic Missile Launch Japan Emergency in Hindi)
दक्षिण कोरिया ने भी की पुष्टि
दक्षिण कोरिया की सेना ने भी इस घटना की पुष्टि की है. सेना के अनुसार, रविवार सुबह नॉर्थ कोरिया ने अपने पूर्वी तट से एक मिसाइल समुद्र की ओर दागी. हालांकि, दक्षिण कोरिया की सेना ने मिसाइल की क्षमता या दूरी को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी. वहीं, जापान के रक्षा मंत्रालय ने भी संदिग्ध मिसाइल लॉन्च की सूचना दी है.
बार-बार मिसाइल टेस्ट से दुनिया नाराज
यह पहली बार नहीं है जब नॉर्थ कोरिया ने ऐसा किया हो. पिछले कुछ वर्षों में नॉर्थ कोरिया के कई मिसाइल टेस्ट सामने आ चुके हैं. जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और उनके सहयोगी देश इन लॉन्च को लेकर लगातार नाराजगी जताते रहे हैं. इन देशों का कहना है कि नॉर्थ कोरिया का यह कदम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नियमों का उल्लंघन है, क्योंकि इन नियमों के तहत उसे बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट करने की इजाजत नहीं है. विशेषज्ञों के अनुसार, नॉर्थ कोरिया यह सब अपनी सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी की बड़ी बैठक से पहले कर रहा है. यह बैठक पांच साल में पहली बार होने जा रही है. जानकारों का मानना है कि नॉर्थ कोरिया इस तरह के हथियार परीक्षण कर यह दिखाना चाहता है कि उसकी सैन्य ताकत कितनी बढ़ चुकी है.
अमेरिका नीति पर भी सबकी नजर
विशेषज्ञ यह भी कह रहे हैं कि इस पार्टी बैठक में यह साफ हो सकता है कि नॉर्थ कोरिया अमेरिका को लेकर आगे क्या रुख अपनाने वाला है और क्या वह रुकी हुई बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए कोई कदम उठाता है. मिसाइल लॉन्च से कुछ घंटे पहले यह जानकारी भी सामने आई कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग चीन दौरे पर जाने वाले हैं. उनके कार्यालय के अनुसार, वे चीन से यह अपील करेंगे कि वह कोरियाई इलाके में शांति बनाने के लिए सकारात्मक भूमिका निभाए. गौर करने वाली बात यह है कि इसी हफ्ते नॉर्थ कोरिया ने यह भी कहा था कि उसने लंबी दूरी की रणनीतिक क्रूज मिसाइलें समुद्र में दागी हैं. इससे साफ है कि नॉर्थ कोरिया लगातार अपनी सैन्य ताकत दिखाने में लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें:
तेल के लिए जंग या सत्ता पलट की साजिश? वेनेजुएला में US की एंट्री, ट्रंप बोले- अब हम चलाएंगे देश
