America: कैपिटल हिंसा मामले में नया खुलासा, जांच कर रही समिति ने डोनाल्ड ट्रंप का वीडियो किया जारी

अमेरिकी संसद हिंसा मामले की जांच कर रही समिति ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्हें अपनी हार को स्वीकार करने से इनकार करते हुए सुना जा सकता है. इस वीडियो को पहले कभी नहीं देखा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2022 10:24 AM

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा के बाद संसद भवन में हुए दंगों की जांच कर रही समिति ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्हें अपनी हार को स्वीकार करने से इनकार करते हुए सुना जा सकता है. इस वीडियो को पहले कभी नहीं देखा गया और यह सात जनवरी 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप के लिए तैयार किए गए भाषण के अंश हैं. इस भाषण में उनसे जो बाइडन से चुनाव हारने और चुनाव समाप्त होने की घोषणा करने की उम्मीद की जानी थी लेकिन इसके बजाय उन्होंने अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

संसद भवन में हिंसक तरीके से घुसते दिखे ट्रंप समर्थक

जांच समिति की सुनवाई के दौरान कक्ष में उनकी बेटी इवांका ट्रंप समेत उनके समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, मैं यह नहीं कहना चाहता कि चुनाव खत्म हो गया है. यह वीडियो क्लिप दिखाती है कि ट्रंप उनके समर्थकों के हिंसक तरीके से संसद भवन में घुसने के बाद भी वह अपनी हार स्वीकार करना नहीं चाहते थे.

चुनावों में धांधली को लेकर ट्रंप ने बोला झूठ- समिति

वीडियो में ट्रंप को आक्रोशित देखा जा सकता है. एक बार उन्हें मंच पर अपना हाथ पटकते हुए देखा गया. जांच समिति ने कहा कि ट्रंप ने हिंसा को रोकने के लिए कुछ नहीं किया बल्कि इसके बजाय व्हाइट हाउस में टेलीविजन पर इसे प्रसन्नतापूर्वक देखा. समिति की यह दलील है कि ट्रंप ने हारने के बाद चुनावों में धांधली को लेकर झूठ बोला और जो बाइडन की चुनावी जीत को पलटने की कोशिश की, जिसके कारण हिंसा हुई.

Also Read: यूएस कैपिटल पुलिस ने प्लेन को खतरा बताकर अमेरिकी संसद को कराया खाली, अब करना होगा कार्रवाई का सामना
ट्रंप की कंपेन टीम ने कही थी ये बात

बताते चले कि राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा के बाद ट्रंप की कंपेन टीम ने भी एक बयान जारी करते हुए जो बाइडेन की संभावित जीत पर कोर्ट में चुनौती देने की बात कही थी. कंपेन टीम के एक अधिकारी ने इस दौरान कहा था कि बाइडेन की जीत का दावा गलत है और चुनावी दौड़ अभी खत्म नहीं बल्कि शुरू हुई है.

इनपुट- भाषा के साथ

Next Article

Exit mobile version